मध्य प्रदेश: छतरपुर में बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर एटीएम कैश वैन को रोका, 61 लाख की लूट

जानकारी के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों की फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश के महोबा से छतरपुर जिले के सरवई की ओर जा रही थी. गाड़ी में कैश रखा हुआ था. तभी सोचहरी तिगेला के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने गाड़ी को रोका. आरोप है कि दोनों बदमाशों के पास देसी कट्टा था. उन्होंने कट्टे की नोक पर बैंक कर्मचारियों को धमकाया और गाड़ी से पूरा कैश लूट लिया.

Advertisement
बदमाशों ने प्राइवेट बैंक कर्मचारियों की गाड़ी से 61 लाख 17 हजार रुपए कैश लूट लिए गए. (Photo: ITG) बदमाशों ने प्राइवेट बैंक कर्मचारियों की गाड़ी से 61 लाख 17 हजार रुपए कैश लूट लिए गए. (Photo: ITG)

लोकेश चौरसिया

  • भोपाल,
  • 16 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी वारदात सामने आई है. जिले के गौरिहार इलाके में प्राइवेट बैंक कर्मचारियों की गाड़ी से 61 लाख 17 हजार रुपए कैश लूट लिए गए. यह कैश बैंक कर्मचारी एटीएम मशीन में डालने के लिए ले जा रहे थे.

देसी कट्टा दिखाकर लूटा

जानकारी के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों की फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश के महोबा से छतरपुर जिले के सरवई की ओर जा रही थी. गाड़ी में कैश रखा हुआ था. तभी सोचहरी तिगेला के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने गाड़ी को रोका. आरोप है कि दोनों बदमाशों के पास देसी कट्टा था. उन्होंने कट्टे की नोक पर बैंक कर्मचारियों को धमकाया और गाड़ी से पूरा कैश लूट लिया.

Advertisement

प्राइवेट बैंक कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ एटीएम में कैश डालने जा रहे थे, तभी अचानक बदमाश सामने आ गए और कट्टा अड़ा दिया. इसके बाद गाड़ी में रखे 61 लाख 17 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए.

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही लवकुशनगर और जुझारनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों बाइक सवार लुटेरों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और लुटेरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement