कंधे पर 12 बोर की बंदूक टांगकर थाने जा पहुंची 62 साल की महिला, चौंककर कुर्सी से खड़े हो गए पुलिसकर्मी

MP News: शाजापुर शहर की रहने वाली 62 साल की भगवती बाई के पिता के नाम बंदूक थी. पिता की मृत्यु के बाद वृद्धा ने उनकी बारह बोर बंदूक का लाइसेंस अपने नाम करवा लिया था. 

Advertisement
बुजुर्ग महिला बंदूक लेकर थाने पहुंची. बुजुर्ग महिला बंदूक लेकर थाने पहुंची.

मनोज पुरोहित

  • शाजापुर ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही थानों में लाइसेंसी हथियार जमा होने शुरू हो गए हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर से एक तस्वीर सामने आई. शहर की एक बुजुर्ग महिला अपने कंधे पर 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक टांगकर थाने में जमा करने पहुंची. कानून के प्रति जागरूक इस बुजुर्ग महिला को देखकर सब हैरान हो गए.    

Advertisement

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छह दिन पहले ही आचार संहिता लग चुकी है. ऐसे में लाइसेंसधारी अभी भी अपने शस्त्र जमा नहीं कराने जा रहे. वहीं, एक बुजुर्ग महिला चुनाव आचार संहिता की जानकारी लगते ही कोतवाली थाने पहुंच गई. 

शाजापुर शहर की रहने वाली 62 साल की भगवती बाई के पिता झालाजी चौकीदार के नाम बंदूक थी. वृद्धा ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद मैंने उनकी बारह बोर बंदूक का लाइसेंस अपने नाम करवा लिया था. 

भगवती बाई अपने भरण पोषण के लिए झाडू पोंछा और मजदूरी का काम करती हैं और अकेली ही रहती हैं, इसलिए सुरक्षा के लिए बंदूक रखनी पड़ती है. 

कोतवाली थाने पर पदस्थ एसआई जया सुनेरी ने बताया, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाने में लाइसेंसी हथियार जमा करने की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच एक बुजुर्ग महिला ने अपने नाम की 12 बोर की बंदूक जमा करवाने पहुंचीं. देखें Video:- 

Advertisement

 

बता दें कि लोकसभा चुनाव की आचार-संहिता लगते ही पुलिस और प्रशासन बेहदी सख्ती बरत रहा है. गांवों और शहरों में फ्लैग मार्च कर पुलिस जनता को कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दे रही है. वहीं, लाइसेंसी हथियार भी थानों में जमा करवाए जा रहे हैं ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement