पुल से फिसला, झाड़ी में अटका... उफनती नदी में बहे शख्स की यूं बची जान

MP News: रामलाल बहते हुए नदी के बीच झाड़ियों में फंस गया. नदी के दोनों छोर पर ग्रामीण खड़े थे. उन्होंने युवक को बहते देख शोर मचाया, फिर ग्रामीणों ने युवक को अपने स्तर पर बचाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद युवक को बचा नहीं पाए तो पुलिस को सूचना दी गई. 

Advertisement
उफनती नदी के बीच में फंसा शख्स. उफनती नदी के बीच में फंसा शख्स.

उमेश रेवलिया

  • खरगोन ,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में उफनती नदी का पुल पार करने के दौरान एक शख्स बह गया. गनीमत रही कि झाड़ियों के बीच फंसने से युवक की जान बच गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किया लेकिन जब युवक को नहीं निकाल पाए तो एसडीआरएफ की टीम ने फंसे शख्स को निकाला. 
 
जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर करही थाना इलाके का यह मामला है. देवपिपलिया गांव में शनिवार शाम 6 बजे रामलाल मकवाने (45) नदी के उफान पर होने के बावजूद पुलिया पार कर रहा था. इस दौरान तेज बहाव में बह गया. 

Advertisement

रामलाल बहते हुए नदी के बीच झाड़ियों में फंस गया. नदी के दोनों छोर पर ग्रामीण खड़े थे. उन्होंने युवक को बहते देख शोर मचाया, फिर ग्रामीणों ने युवक को अपने स्तर पर बचाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद युवक को बचा नहीं पाए तो पुलिस को सूचना दी गई. 

करही थाना इंचार्ज राजेंद्र बर्मन ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम बुलाई और महेश्वर के गोताखोरों ने रात में अपनती नदी के बीच पहुंचकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला.

थाना इंचार्ज  कहना है कि नदी के बीच बहाव में फंसे युवक को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि उफनती नदी के दौरान पुल पुलिया पर न करें.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement