BJP के टिकट पर चुनाव लड़ चुके शख्स ने नाबालिग से किया रेप, भड़के लोगों ने कार में लगा दी आग, करना पड़ा सरेंडर

बैतूल में एक नेता पर नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप लगा है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी की कार को आग के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश किए जाने के बाद आरोपी ने खुद थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Advertisement
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में नाबालिग से रेप के आरोप में एक नेता रमेश गुलहाने को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. रेप की वारदात के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था और गुस्साए लोगों ने आरोपी की कार में आग लगा दी थी. 

सोमवार को कोतवाली पुलिस ने रेप के इस मामले में केस दर्ज किया था जिसके बाद आरोपी ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया था. बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आरोपी रमेश गुलहाने को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

आरोपी रमेश गुलहाने आटा चक्की संचालक है और नगर पालिका (बैतूल) में एल्डरमैन भी रह चुका है. आरोपी आठ साल पहले बीजेपी की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया था. फिलहाल आरोपी अभी सक्रिय राजनीति में नही हैं.

आरोपी रमेश गुलहाने घटना के बाद से फरार हो गया था और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की  लगातार सर्चिंग और सघन जांच के डर से आरोपी ने खुद को सरेंडर किया है.

नाबालिग के साथ रेप की घटना के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में तनाव फैल गया था. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी थी जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था.

Advertisement

घटना को लेकर एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है कि यह घटना सोमवार को हुई थी, इसमें धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. अब आरोपी को इस मामले में जेल भेज दिया गया है और क्षेत्र में भी शांति व्यवस्था कायम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement