सीहोर: न ट्रैक्टर, न बैल... 90 साल के किसान ने खुद ही खेत में की जुताई, वीडियो

सीहोर जिले के तज अमरोद गांव में 90 वर्षीय किसान अमर सिंह ने संसाधनों के अभाव में खुद खेत की जुताई की. ट्रैक्टर और बैल न होने के कारण किसान ने देसी तकनीक से साइकिल के पहिए से हल बनाया और खुद खेत में हल चलाया. वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. प्रशासन ने जांच की बात कही.

Advertisement
90 साल के किसान ने खेत में चलाया हल (Photo: Screengrab) 90 साल के किसान ने खेत में चलाया हल (Photo: Screengrab)

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 90 साल के किसान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद खेत की जुताई करता नजर आ रहा है. यह मामला केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले का है.

जानकारी के अनुसार, यह किसान अमर सिंह तज अमरोद गांव का निवासी है और उसके पास तीन एकड़ जमीन है. लेकिन न तो उसके पास ट्रैक्टर है और न ही बैल. मजबूरी में किसान ने  खुद ही खेत में जुताई शुरू कर दी.

Advertisement

बुजुर्ग किसान ने खेत में चलाया हल

किसान की यह मेहनत कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान समृद्धि के झूठे नारों की यह असलियत है.

मामले को लेकर जब सीहोर कलेक्टर बाला गुरु से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली है. वो इसकी वास्तविकता दिखवाएंगे और मामले को देखेंगे.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

किसान की हालत और मेहनत की यह तस्वीर एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी और किसानों की मजबूरी को उजागर कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement