भारत-पाक तनाव के बीच MP में पुलिस समेत 13 सरकारी विभागों की छुट्टियां निरस्त, मंत्रालय से आदेश जारी

MP News: यह कदम भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों के तहत उठाया गया है. सरकार ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने और जरूरी सेवाओं को निर्बाध रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
CM मोहन यादव की उच्चस्तरीय बैठक. CM मोहन यादव की उच्चस्तरीय बैठक.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाया है. मंत्रालय से जारी एक आदेश में पुलिस सहित 13 सरकारी विभागों के कर्मचारियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं. साथ ही, छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत अपने मुख्यालय लौटने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों पर चर्चा हुई. आदेश में कहा गया है कि सभी शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. 

विशेष परिस्थितियों, जैसे स्वयं या परिवार में विवाह, प्रसव, संतान पालन, गंभीर बीमारी, दुर्घटना, या अप्रत्याशित घटना के मामलों में ही जिला स्तर पर कलेक्टर और राज्य स्तर पर विभाग के भारसाधक सचिव द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा. अन्य विभागों के कर्मचारियों के अवकाश आवेदनों पर भी केवल अति आवश्यक स्थिति में ही सक्षम स्तर से स्वीकृति दी जाएगी.

यह कदम भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों के तहत उठाया गया है. सरकार ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने और जरूरी सेवाओं को निर्बाध रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

इस 13 विभागों की छुट्टियां निरस्त:-  

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग  

गृह विभाग  

ऊर्जा विभाग  

नगरीय विकास एवं आवास विभाग  

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग  

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग  

लोक निर्माण विभाग  

राजस्व विभाग  

सामान्य प्रशासन विभाग  

जल संसाधन विभाग  

नर्मदा घाटी विकास विभाग  

परिवहन विभाग

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement