आजतक साहित्य के मंच पर कई सितारों ने शिरकत की. कविताएं, शेर, शायरी, संगीत और कहानियों से सभी समां बाधां. इसी बीच आईं आकांक्षा ग्रोवर, जो अपनी मखमली आवाज के लिए जानी जाती हैं. आकांक्षा ने लोगों की फरमाइशों का ख्याल रखते हुए गाने गाए.