आजतक साहित्य के इस महाकुंभ में 'एक मोविटेशनल राइटर' प्रोग्राम में लेखक चेतन भगत ने हिस्सा लिया. उन्होंने खुलकर चर्चा की और सवालों के जवाब दिए. अपनी जर्नी भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि आज उर्फी जावेद की खबर सबसे ज्यादा फास्ट चलती है और युवाओं को उनके ड्रेस के बारे में अपडेट रहता है. उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि इंस्टाग्राम पर रील कम बनाकर देखो, अगर बेहतर ना लगे तो कहना. ट्राई तो कर सकते हो. मैं खुद फोन को कम यूज करना चाहता हूं. मैंने किया भी है और कम करने वाला हूं.
Sahitya Aajtak 2022 has began with zeal in which renowned writer Chetan Bhagat also participated. Chetan Bhagat spoke on blatantly on Urfi Javed and he took a jibe at Elon Musk over twitter. Watch this video.