साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन मंच पर खासतौर पर आमंत्रित थे सिंगिग रियलिटी शो के कंटेस्टेंट- मनराज वीर, अमृता राजन और दिवाकर चौबे. आजतक पर सिंगर्स ने अपने करियर से लेकर इंडियन आइडल के सफर के बारे में खुलकर बात. क्या था इस बातचीत में खास, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.