साहित्य आजतक के आखिरी दिन फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर हमेशा की तरह अपने अंदाज में इवेंट की रौनक बढ़ाते दिखे. साहित्य के मंच पर उन्होंने कुछ अपने दिल की कई बातें बताईं. वहीं कुछ लोगों के सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया.
किरदारों को करते हैं एंजॉय
सुनील से पूछा गया कि आप गुत्थी और मशहूर गुलाटी के रोल से अब तक अलग नहीं हो पाए हैं. इन किरदारों को करते हुए कितना एंजॉय करते हैं? उन्होंने कहा- मुझे हमेशा ऐसे रोल करते हुए मजा आया है. महिला का रोल निभाते-निभाते अब तो ऐसा हो गया है कि मैं सभी लेडीज से जल्दी साड़ी बांध सकता हूं. इवेंट में जब फैंस ने सुनील से पूछा कि कपिल शर्मा के साथ कब आ रहे हैं? तो इस सवाल को हंसते हुए उन्होंने टाल दिया. फैंस से ये भी कहा कि 'फिलहाल तो आपके पास आया हूं.'
लोगों के साथ वक्त बिताने में आता है मजा
सुनील ग्रोवर जब भी कोई किरदार निभाते हैं, तो उसमें डूबे नजर आते हैं. उनसे पूछा गया कि आखिर वो ऐसा क्या करते हैं, जो हर रोल में इतना आसानी से ढल जाते हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मुझे लोगों के साथ उठना-बैठना अच्छा लगता है. मैं लोगों को गौर से देखता-सुनता हूं. ऐसा नहीं है कि ये मैं सिर्फ किरदार के लिए करता हूं, बल्कि सच कहूं, तो ये चीज मेरे दिल से आती है. शायद इसलिए मैं हर किरदार को पढ़ पाता हूं.
कितनी मुश्किल है कॉमेडी
कॉमेडी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- कॉमेडी एक कुदरत का दिया हुआ गिफ्ट है. इसके लिए कनेक्शन जरूरी है. जरूरी नहीं है कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो. आपकी पंच लाइन अच्छी हो. बस आपकी जो वाइब हो, वो अच्छी होनी चाहिए. 'रिंकू भाभी' जैसे किरदार निभाने के लिए सावधानी से चीजों को समझने की जरुरत होती है.
ऐसे देते थे घर का किराया
सनुली बताते हैं कि जब वो इंडस्ट्री में नए थे और उनके पास करने के लिए काम नहीं था. उस वक्त वो एक्टर्स की डबिंग करके पैसा कमाते थे. उन्होंने कहा- मैं घर का किराया देने के लिए अलग-अलग एक्टर्स की आवाज निकाला करता था. सोशल मीडिया पर बनने वाले शॉर्ट वीडियोज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे शॉर्ट वीडियो बनाना अच्छा लगता है. पर जो लोग रोज छोटे-छोटे कपड़े पहनकर वीडियो बनाने पहुंच जाते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि ये कपड़े आते कहां से हैं.
कॉमेडियन से पूछा गया कि वो सबके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, लेकिन कौन है वो जो उन्हें हंसाता है. इस पर उन्होंने कि 'लोगों से जो मुझे प्यार मिलता है. मैं वो देखकर खुश होता हूं. बाकी कभी-कभी टीवी पर खुद को भी देख कर हंस लेता हूं.' अपने पसंदीदा किरदार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे हर रोल करने में अच्छा लगता है.'
शाहरुख की फिल्म में छोटे भाई को मिला काम
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में सुनील ग्रोवर को विलेन के रोल में देखा गया. अब शाहरुख की अपकमिंग फिल्म में 'डंकी' में उनके भाई अनिल ग्रोवर नजर आएंगे. फैन ने पूछा कि क्या आप भईयों में झगड़ा हुआ है, जो आपने 'जवान' में काम किया. अब आपके भाई 'डंकी' में आ रहे हैं. सुनील हंसते हुए कहते हैं कि 'अगली पिक्चर में मेरे पापा भी आएंगे.'
क्या नाम से पहचान ना होने पर हुई दिक्कत?
कई बार होता है कि एक्टर्स किसी कैरेक्टर को इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि लोग उन्हें उनके रील नाम से जानने लगते हैं. इसी वजह से उनका असली नाम गुमनाम रह जाता है. सुनील ग्रोवर से पूछा गया क्या उन्हें भी इस बात से परेशानी हुई है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'नहीं जब तक चेक आ रही है. तब तक सब ठीक है.' ओटीटी और थिएटर्स के बारे में बात करते हुए सुनील कहते हैं कि 'ओटीटी में एक ठहराव है. आपको वहां ज्यादा समय बिताना होता है. जबकि थिएटर्स के साथ ऐसा नहीं होता है.'
aajtak.in