एक्टर अनुपम खेर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलते हैं. वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अब आजतक के प्रोग्राम में अनुपम खेर ने अपनी बचपन की लव स्टोरी के बारे में बात की.
अनुपम खेर ने कहा- 'मैं निम्न परिवार से आया हूं. मैं हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ा हूं और हिंदी मीडियम स्कूल के लड़कों को ये डर रहता है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल की लड़कियां उन्हें भाव नहीं देती हैं. हमारे मोहल्ले में एक लड़की आई थी वो इंग्लिश मीडियम स्कूल से थी. हम उसे देककर पागल हो गए थे. हम उसके पीछे चलते रहते थे.'
'एक दिन मेरे दोस्त ने बोला कि उसे बोल दे आई लव यू. एक महीना उस लड़की के पीछे चलने के बाद मैंने उसे आई लव यू बोला. मैंने इंग्लिश में उससे अपने प्यार का इजहार किया. तो मुझे लगा वो थप्पड़ मारेगी. लेकिन उसने मुझे बोला- Me Too. मुझे अंग्रेजी आती नहीं थी तो मैंने अपने दोस्त से पूछा इसका मतलब क्या है. उन्होंने मुझे बताया कि हां वो भी तुमसे प्यार करती है. अगली बार जब वो लड़की मिलेगी तो बोल देना कि मैं तुम्हे किस करना चाहता हूं. तो इस पर मैंने अपने दोस्त को बोला कि तुम पागल हो गए हो अगर मैंने ऐसा बोला तो वो मुझे थप्पड़ मारेगी. फिर मैं एक महीना फिर उसके पीछे चला.'
साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
जब कांच का गिलास लेकर किस की प्रैक्टिस करते थे अनुपम खेर
आगे अनुपम ने कहा- 'इसके बाद मैंने उसे एक दिन बोला कि मैं तुम्हें किस करना चाहता हूं. तो उसने मुझे बोला कि ठीक है. एनुअल फंक्शन वाले दिन कर लेना. फिर मुझे याद आया कि एनुअल फंक्शन तो 8 महीने बाद है. तो मैंने तब तक किस की प्रैक्टिस की. मैं कांच का गिलास लेकर किस की प्रैक्टिस करता था. फाइनली 8 महीने बाद मुझे वो लड़की मिली. मैं एक ब्रिज के नीचे खड़ा था. उस लड़की का घर ब्रिज के बहुत पास था. जैसे ही मैं उस लड़की को किस करने के लिए बढ़ा तो उसके घर की लाइट जल गई. और मैं उसके कान मैं जाकर किस करने लगा. इस पर उसने मुझे कहा ये क्या कर रहे हो, तुम्हे किस भी करना नहीं आता.'
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें
बता दें कि साहित्य आजतक कार्यक्रम का चौथा संस्करण इस बार बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है. ये कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा और तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. प्रोग्राम में अनुपम खेर पहुंचे. यहां अनुपम ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. गौरव सावंत ने उनके साथ सेशन को मॉडरेट किया.
aajtak.in