साहित्य आजतक 2019: असल जिंदगी में कैसी हैं पत्नी सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर ने बताया

2019 साहित्य आजतक: एक्टर पंकज कपूर ने साहित्य आजतक 2019 प्रोग्राम में लल्लनटॉप अड्डा के मंच पर शिरकत की. कार्यक्रम में पंकज कपूर ने पत्नी सुप्रिया पाठक संग अपने रिश्ते पर बातचीत की.

Advertisement
साहित्य आजतक: पंकज कपूर साहित्य आजतक: पंकज कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज कपूर ने साहित्य आजतक 2019 प्रोग्राम में लल्लनटॉप अड्डा के मंच पर शिरकत की. कार्यक्रम में पंकज कपूर ने अपनी NSD जर्नी, एक्टिंग करियर, उपन्यास दोपहरी और पिता से मिली सीख के बारे में बात की. यहां पंकज कपूर ने पत्नी सुप्रिया पाठक संग अपने रिश्ते पर भी बातचीत की.

दरअसल, एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने पति पंकज कपूर की जमकर तारीफ की थी. सुप्रिया ने पंकज को 10 में से 9 नंबर दिए थे. लल्लनटॉप अड्डा के मंच पर पंकज से सुप्रिया पाठक के एक नंबर काटने पर सवाल किया गया. इस पर बोलते हुए पंकज कपूर ने कहा- ''सुप्रिया जी को जहां चांस मिलता है मुझे नंबर दे देती हैं. मैं हैरान हूं कि सुप्रिया ने 5 या 7 नंबर क्यों नहीं कांटे.''

Advertisement

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

पंकज कपूर ने कहा- ''मैं खुश हूं कि सुप्रिया ने बस 1 नंबर ही काटा है. वो मुझमें बहुत कुछ अच्छा देखती हैं. मुझमें कुछ खामियां भी हैं, जिनके बारे में मैं जानता हूं. क्योंकि उन्होंने मुझमें कुछ अच्छा देखा, शायद इसलिए वे मुझसे प्यार भी करती हैं. हम लोग पिछले 33 साल से एक-दूसरे के साथ सुखी जिंदगी बिता रहे हैं.'' 


साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें


सुप्रिया पाठक असल जिंदगी में कैसी हैं?
पंकज कपूर ने कहा- ''सुप्रिया बहुत फोकसड हैं. वे एक कमिटेड पत्नी और मां हैं. वे बहुत कमिटेड एक्ट्रेस भी हैं. मेरी उपन्यास दोपहरी छपने में उनका बहुत योगदान है. उन्होंने ही तराशा था कि कैसे दोपहरी को छापा जा सकता है. मैं तो सुस्त इंसान हूं. उपन्यास लिखकर मैं तो साइड में बैठा हुआ था. मेरी उपन्यास को छपवाने में सुप्रिया का बहुत बड़ा योगदान है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement