हिमानी का लघु कथा संग्रह 'ज़िन्दगी को चाहिए नमक' इन दिनों चर्चा में है. यद्यपि यह हिमानी का प्रथम कथा-संग्रह है पर हिमानी के विचारों और भावों की गहनता की स्पष्ट छाप इस संग्रह में नजर आ रही है, जो पाठकों को बहुत अच्छे से अभिभूत करती हैं. विषय भी अपने आप में अनूठा है.
'ज़िन्दगी को चाहिए नमक' टैगलाइन का पूरा सार इस कथा संग्रह की छोटी-छोटी कहानियों में मिलता है. 80 कहानियों की इस किताब को सात भागों में बांटा गया है. शुरुआती भाग में बेहद मासूम से पलों की कहानियां हैं, तो आखिरी भागों में दर्द और पीड़ा के लम्हों में छिपे प्यार की तड़प को दिखाने वाली कहानियां. कुछ लोग इन कहानियों को लप्रेक शैली से जोड़ सकते हैं, लेकिन इन कहानियों को पढ़ने के बाद ये लप्रेक से ज्यादा छायाचित्र की तरह लगते हैं, जिन्हें पढ़ने का अनुभव पाठक को नई सी ताजगी देता है.
'नमक' की उपयोगिता हर जगह होती है. नमक के बिना हर वस्तु बेस्वाद लगती है. चाहे एक से बढ़कर एक मसाले हों पर जायका तो तभी आता है जब नमक हो. बात अगर संबंधों की हो तब भी यही कहा जाता है कि अगर किसी का नमक खाया है तो वफादारी निभाओ.
'अगर तुम साथ हो' से लेकर 'सिर्फ तुम' कथा एक संदेश देती है. 'अगर तुम साथ हो' कहानी सिर्फ अपने दोस्त के साथ को सर्वोपरि समझती है तो 'ब्लॉक्ड नंबर' भी ऐसा ही कुछ संदेश लिए हुए है, जिसमें दोस्त का साथ ही उसकी जिंदगी है, उसी की कोई बात बुरी लगने पर अनायास मिलना और बात करना बंद भी किया जा सकता है, पर उसी दोस्त के आए फोन से दुनिया भी बदल सकती है. यही तो है प्रेम की पराकाष्ठा है. जिससे प्रेम हो, उससे बात न भी हो किंतु अन्तर्मन में उसी की यादें रहती हैं. ऐसा ही तो होता है नमक.
'सिगरेट' कथा में भी अद्भुत संदेश है. सच्चा प्रेम, सच्चा लगाव स्वत: ही एक दूसरे की आदतों को अपना लेता है या फिर एक दूसरे को छोड़ देता है. 'गुलाब का गमला' में अपने प्रिय की प्रसन्नता के लिए फूलों का गमला लाना और यह कहना कि 'तुमने कहा था न कि तुम्हें फूल तोड़ना पसंद नहीं, तो आज मैं तुम्हारे बर्थडे पर फूलों को पौधे से तोड़कर नहीं, गमले में लगाकर लाया हूं'. यह एक अपूर्व समर्पण है.
'इश्क वाला इतवार' में हिमानी ने कितनी सरलता से यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी का साथ, किसी का प्यार हमें किसी खास दिन से प्यार करना सिखा देता है जैसे कथा की केंद्र बिंदु लड़की मेज पर रखी 'आई हेट संडे' वाली चिट हटा देती है.
'गिफ्ट' कहानी तो बेमिसाल है. जन्मदिन पर गिफ्ट न देने और पूरे रास्ते साथ पैदल चलने से लड़की की नाराजगी बस उस वक्त गायब हो जाती है जब उसका घर आ जाता है. तब उसे एहसास होता है कि 'ये उसके लिए बेस्ट गिफ्ट था'.
इसी तरह हिमानी की सभी कहानियों की भाषा जन-जन तक सरलता से पहुंचने वाली है. कहानियां प्रेम की जीवंतता को उजागर करती हैं, वहीं कुछ कहानियों में दर्द, टूटना और प्रेम में असफल रहने पर मानसिक यंत्रणा भी है. प्रेम के दोनों पक्षों को उजागर किया गया है. प्रेम प्रसन्नता है तो वहीं दूसरी ओर यह अवसाद भी देता है.
'नमक' कथा-संग्रह में हिमानी ये स्पष्ट करने में सफल रही हैं कि जैसे नमक अति महत्वपूर्ण है वैसे ही प्रेम का भी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. प्रेम यदि संजीवनी है तो जहर का प्याला भी है. हिमानी की कथा निसंदेह पाठकों को बांधकर रखने में सहायक है. साहित्य जगत को हिमानी से बहुत आशाएं हैं. मेरी यही कामना है कि हिमानी कथा-जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए.
***
पुस्तक: नमक
विधाः कहानी संकलन
रचनाकारः हिमानी
प्रकाशक: ऑथर्स प्राइड पब्लिशर
मूल्य: 125 रुपए
पृष्ठ संख्याः 102
पूजा साहा