Skin Care: किम कर्दाशियां फेस पर लगाती हैं ये 'फोम' जैसी चीज, जानें क्या है ये

whipped sunscreen: व्हीप्ड सनस्क्रीन, नॉर्मल सनस्क्रीन की तुलना में हल्के होते हैं जो लगाने के बाद अच्छा फील कराते हैं. यह काफी सॉफ्ट होते हैं जो स्किन पर आसानी से फैल जाते हैं. आप भी इन्हें ट्राय कर सकते हैं. इनकी पूरी डिटेल आर्टिकल में दी गई है.

Advertisement
whipped Sunscreen whipped Sunscreen

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

whipped sunscreen: किम कार्दशियन अनंत-राधिका की शादी में इंडिया में आई थीं और उन्होंने इंडियन ड्रेसेस भी पहनी थीं. वह इंडियन आउटफिट्स में काफी अच्छी लग रही थीं. कुछ समय पहले किम कर्दाशियां ने चेहरे पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रीम जैसी चीज लगाते हुए स्टोरी शेयर की थी. इसके बाद से लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर वो चीज क्या है.

बता दें कि वो क्रीम जैसी दिखने वाली चीज व्हीप्ड सनस्क्रीन थी, जिसे मूस सनस्क्रीन के नाम से भी जाना जाता है. यह सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहने का एक ट्रेंडिंग इनोवेशन है. यह आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिससे लोग इस बारे में अधिक बात करने लगे हैं. हालांकि ये सनस्क्रीन नॉर्मल सनस्क्रीन से महंगे होते हैं लेकिन यह कीमत को जस्टीफाई भी करते हैं. व्हीप्ड सनस्क्रीन क्या होती है, इसे कैसे लगाते हैं, क्या यह सुरक्षित है, ऐसे ही कई सवालों के जवाब इस आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement

क्या है व्हीप्ड सनस्क्रीन?

व्हीप्ड सनस्क्रीन, नॉर्मल सनस्क्रीन की तुलना में हल्के होते हैं जो लगाने के बाद अच्छा फील कराते हैं. आमतौर पर तेल, मोम और पानी के मिश्रण से बने व्हीप्ड सनस्क्रीन को झागदार बनावट में व्हीप्ड किया जाता है, जिससे उन्हें त्वचा में फैलाना और अब्जॉर्ब कराना आसान हो जाता है. ये सनस्क्रीन कम चिपचिपी होती हैं जिससे लगाने  के बाद इरीटेशन नहीं होती.

स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. मोनिका चाहर का कहना है, 'व्हीप्ड सनस्क्रीन की बनावट व्हीप्ड क्रीम जैसी होती है जो स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाती है. एशियन हॉस्पिटल के स्किन एक्सपर्ट डॉ. अमित बंगिया बताते हैं कि बढ़ती लोकप्रियता के कारण ये सनस्क्रीन भारत जैसे गर्म मौसम में अभी भी चिपचिपी और असहज लग सकती हैं. लेकिन ये उपयोग के लिए सुरक्षित और इफेक्टिव हैं.

Advertisement

व्हीप्ड सनस्क्रीन क्यों फेमस हैं?

व्हीप्ड सनस्क्रीन पारंपरिक सनस्क्रीन की तरह चिपचिपी नहीं होती और यह लगाने के बाद स्किन पर सफेद निशान भी नहीं छोड़ती. व्हीप्ड , सनस्क्रीन काफी हल्की, सॉफ्ट और आसानी से अब्जॉर्ब होने वाली होती है जिससे कोई निशान नहीं पड़ता. 

इसके अलावा यह अच्छी कवरेज प्रदान करता है जो सूरज  की हानिकारक किरणों से बेहतर सुरक्षा देता है. नॉर्मल सनस्क्रीन को लगाना चैलेंजिंग हो सकता है क्योंकि ये थोड़ा हार्ड होती है. इससे स्किन में कई जगह सनस्क्रीन नहीं लगती और उतनी अच्छी सुरक्षा नहीं मिलती.  हालांकि, व्हीप्ड सनस्क्रीन UVA और UVB किरणों से अच्छी सुरक्षा करते हैं.

व्हीप्ड सनस्क्रीन कितनी सुरक्षित है?

व्हीप्ड सनस्क्रीन आमतौर पर धूप से बचाव के लिए एक इफेक्टिव ऑपशंस है. हालांकि, इसे सही तरीके से और सही मात्रा में लगाना जरूरी है. डॉ. चाहर ने जोर देते हुए कहा, 'जिन लोगों को स्किन संबंधी एलर्जी है, उन्हें व्हीप्ड सनस्क्रीन लगाने से पहले स्किन रोग एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए.'

व्हीप्ड सनस्क्रीन उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑपशंस है जो अपनी स्किन को सूरज से बचाने के लिए इफेक्टिव तरीका खोज रहे हैं. यदि आप एक नई सनस्क्री को ट्राय करना चाहते हैं तो व्हीप्ड सनस्क्रीन ट्राय करें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement