स्कूल जाने वाले बच्चे में दिखे ये 5 लक्षण तो जल्द कदम उठाएं...

बच्चों में अगर ये 5 लक्षण दिखें तो जल्दी कदम उठाएं...

Advertisement
Child Safety Child Safety

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए माता-पिता को खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है. जहां एक ओर बच्चों को गुड टच और बैड टच जैसी चीजे सिखाने की आवश्यकता है, वहीं पेरेंट्स अपने बच्चों के व्यवहार पर भी नजर रखें. गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे के साथ हुए हादसे ने एक बार फिर स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की पोल खोल दी है.

Advertisement

ऐसे में गंगाराम अस्पताल की मनोवैज्ञानिक डॉ. रोमा कुमार और इहबास के मनोवैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बच्चों में डर पैदा होता है. इससे पर्सनैलिटी डिस्ऑर्डर का खतरा बढ़ता है.

प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी कंडक्टर का होगा DNA टेस्ट, रेयान के मालिकों की जमानत का होगा विरोध

लेकिन हमें उन्हें इसी समाज में रखना है और जीना सिखाना है. इसलिए उन्हें डरने की बजाए लड़ना सिखाएं और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें. यदि बच्चों में ये 5 लक्षण दिखते हैं तो उसे गंभीरता से लेते हुए बच्चे से जरूर बात करें. जरूरत हो तो उन्हें मनोवैज्ञानिक के पास लेकर जाएं और स्कूल से भी बात करें.

1. बच्चा खोया-खोया रहता हैः खूब बातचीत करने वाला बच्चा अचानक चुप-चुप रहने लगे और किसी से बात करना उसे पसंद ना आए तो समझें कुछ गड़बड़ जरूर है. बच्चे से बातचीत करें, उसे यह भरोसा दिलाएं कि आप उससे अलग नहीं हैं और किसी भी हाल में आप बच्चे से नाराज नहीं होंगे चाहे बात कितनी भी बड़ी क्यों ना हो.

Advertisement

2. छोटी-छोटी बात पर नाराज होनाः यह ह्यूमन साकोलॉजी है, जिसमें व्यक्ति को गुस्सा तभी आता है जब वह अंदर से परेषान होता है. अगर आपका खुशमिजाज बच्चा आजकल हर छोटी-छोटी बात पर रोने लगता है या गुस्सा करता है तो समझ लें कि कुछ ऐसा है जिसके बारे में आपको नहीं पता. बच्चे से बात करें और जानने की कोशिश करें. बच्चे के स्कूल से बात करें. हो सकता है स्कूल में उसके साथ गलत व्यवहार हो रहा हो.

3. नींद ना आती होः बच्चों को नींद ना आना इस बात को बहुत बड़ा संकेत है कि वह अंदर तक डरा हुआ है. इसे हल्के में ना लें और तुरंत मनोवैज्ञानिक से मुलाकात करें. बच्चे के मन से जितनी जल्दी हो उसका डर बाहर निकालें.

4. अकेले रहनाः आपका बच्चा अचानक सबसे कटा-कटा रहने लगे. अकेले रहने लगे तो भी चिंता की बात है. क्योंकि बच्चे ऐसा तभी करते हैं जब वो अंदर तक किसी बात से सहमे होते हैं.

5. किसी खास व्यक्ति को अवॉइड करता हैः अगर आपका बच्चा किसी खास व्यक्ति को नजरअंदाज करता है तो उसे छोटी बात ना समझें और ना ही बच्चे को उस व्यक्ति से बात करने को फोर्स करें. बच्चे को कॉन्फिडेंस में लेकर आप जानने का प्रयास करें कि क्या वजह से जिससे बच्चा उस व्यक्ति को नजरअंदाज कर रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement