43 साल की क्सेनिआ वेरबिटकाया ने मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन बुल्गारिया के सोफिया में किया गया था. वेरबिटकाया सेंट पीटर्सबर्ग की रहने वाली हैं.
क्सेनिआ ने पिछले साल मिसेज सेंट पीटर्सबर्ग क्लासिक प्रतियोगिता भी अपने नाम किया था जिसके बाद उन्हें मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक में रूस का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.
प्रतियोगिता के आखिरी चरण में क्सेनिआ ने कोकोशनिक हैट के साथ रूस का राष्ट्रीय पोशाक पहना था.
टैलेंट राउंड के दौरान क्सेनिआ ने स्पेनिश में एक गाना गाया था.
मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कुछ शर्ते हैं जैसे कि महिला शादीशुदा होनी चाहिए, जो कैरियर को लेकर महत्वाकांक्षी हो और कम से कम 40 वर्ष की आयु की हो.
क्सेनिआ एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं और उनके चार बच्चे, तीन लड़कियां और एक लड़का है.
क्सेनिआ को डांस करना पसंद है और खासतौर से उन्हें टैंगो डांस करना बहुत अच्छा लगता है.
aajtak.in