ये हैं प्लैनेट की सबसे खूबसूरत महिला, चार बच्चों की हैं मां

क्सेनिआ वेरबिटकाया एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं और उनके चार बच्चे हैं. क्सेनिआ को डांस करना पसंद है और खासतौर से उन्हें टैंगो डांस करना बहुत अच्छा लगता है.

Advertisement
इससे पहले क्सेनिआ मिसेज सेंट पीटर्सबर्ग क्लासिक प्रतियोगिता जीत भी चुकी हैं इससे पहले क्सेनिआ मिसेज सेंट पीटर्सबर्ग क्लासिक प्रतियोगिता जीत भी चुकी हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

43 साल की क्सेनिआ वेरबिटकाया ने मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन बुल्गारिया के सोफिया में किया गया था. वेरबिटकाया सेंट पीटर्सबर्ग की रहने वाली हैं.

क्सेनिआ ने पिछले साल मिसेज सेंट पीटर्सबर्ग क्लासिक प्रतियोगिता भी अपने नाम किया था जिसके बाद उन्हें मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक में रूस का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.

Advertisement

प्रतियोगिता के आखिरी चरण में  क्सेनिआ ने कोकोशनिक हैट के साथ रूस का राष्ट्रीय पोशाक पहना था.

टैलेंट राउंड के दौरान क्सेनिआ ने स्पेनिश में एक गाना गाया था.

मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कुछ शर्ते हैं जैसे कि महिला शादीशुदा होनी चाहिए, जो कैरियर को लेकर महत्वाकांक्षी हो और कम से कम 40 वर्ष की आयु की हो.

क्सेनिआ एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं और उनके चार बच्चे, तीन लड़कियां और एक लड़का है.

क्सेनिआ को डांस करना पसंद है और खासतौर से उन्हें टैंगो डांस करना बहुत अच्छा लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement