...कौन कहता है पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती

आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि पैसे से सुख-सुविधाएं तो हासिल हो सकती हैं पर खुशी नहीं. लेकिन एक नए शोध ने इस बात को झुठला दिया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पैसे के सही इस्तेमाल से आप खुशियां खरीद सकते हैं.

Advertisement
पैसों से खरीदी जा सकती हैं खुशि‍यां पैसों से खरीदी जा सकती हैं खुशि‍यां

भूमिका राय / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि पैसे से सुख-सुविधाएं तो हासिल हो सकती हैं पर खुशी नहीं. लेकिन एक नए शोध ने इस बात को झुठला दिया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पैसे के सही इस्तेमाल से आप खुशियां खरीद सकते हैं. शोध में दावा किया गया है कि अगर आप अपने व्यक्तित्व के अनुसार पैसा खर्च करते हैं, तो इससे आपको सच्ची खुशी का एहसास होगा. साथ ही अपनी जरूरतों के मुताबिक खर्च करने से जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर होगी.

Advertisement

ब्रिटेन स्थित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के जो ग्लैडस्टोन के अनुसार, हमारा शोध वास्तविक लेन-देन के आंकड़ों को खंगालते हुए इस तथ्य की नई जमीन तैयार करता है कि खर्च हमारी खुशी को बढ़ा सकता है. बशर्ते इसका इस्तेमाल सही वस्तुओं और सेवाओं पर किया जाए. वो सुविधाएं जो हमारे व्यक्त‍ित्व के लिए उपयुक्त होने के साथ ही हमारी मनोवैज्ञानिक जरूरतों को भी पूरा करती हों.

यह शोध कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजिकल विभाग द्वारा ब्रिटेन की मल्टीनेशनल बैंक के सहयोग साथ किया गया था. शोध के लिए वैज्ञानिकों ने छह महीने की अवधि तक 625 प्रतिभागियों के लेनदेन के आंकड़ों का आंकलन किया.

यह शोध 'साइकोलॉजिकल साइंस' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement