अगर चाहिए हेल्दी बेबी तो मां को नहीं होना है मोटी...

गर्भावस्था के दौरान मां का वजन बढ़ एक आम प्रक्रिया है लेकिन अगर इस दौरान मां का वजन लगातार बढ़े तो यह शिशु और मां दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है...

Advertisement
प्रेग्नेंसी के दौरान मां और बच्चे की हेल्थ. प्रेग्नेंसी के दौरान मां और बच्चे की हेल्थ.

वन्‍दना यादव

  • न्‍यूयार्क,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

पूरे विश्व में गर्भवती महिलाओं में बढ़ते मोटापे की वजह से गर्भधारण में दिक्कतों के अलावा प्रसव भी ज्यादा जोखिम भरा होता जा रहा है. मोटापे का मां और बच्चे, दोनों पर प्रभाव पड़ता है. एक नए शोध में यह बात सामने आई है.

क्या कहता है शोध?
शोध के रिजल्ट से पता चलता है कि मोटापा प्रजनन क्षमता में कमी से जुड़ा हुआ है और मां में मोटापे की वजह से गर्भधारण में दिक्कतें आ रही हैं. इससे गर्भावस्था के नतीजों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इन परिणामों में गर्भावधि मधुमेह, प्री-इक्लैप्सिया, समय से पहले जन्म, सीजेरियन सेक्शन से जन्म, संक्रमण और प्रसव बाद हेवी ब्लीडिंग की समस्या शामिल है.

Advertisement

मोटापा बन रहा है एक महामारी
अमेरिकी के ओहियो स्थित केस वेस्टर्न रिजर्व विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पैट्रिक एम. कैटालानो ने कहा कि मोटापे की महामारी दुनियाभर के अस्पतालों में ज्यादा जोखिम वाले गर्भधारण मामलों की चिंताजनक स्थिति सामने आ रही है.
इसके अलावा, उच्च मातृ मोटापा दर, बच्चों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्या जैसे जन्मजात विसंगतियां, नवजात में वसा की मात्रा और बचपन में मोटापे के ज्यादा जोखिम को उजागर कर रहा है.

प्रेग्नेंसी के पहले और बाद तक रहता है असर
कैटालानो ने कहा, 'गर्भावस्था में मोटापे का कुप्रभाव गर्भावस्था से पहले से शुरू होकर, उस दौरान और बाद तक होता है.' अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्सटट्रिशन एंड गाइनोकॉलाजिस्ट के अनुसार सभी गर्भवती महिलाओं को एक संतुलित आहार लेना चाहिए. गर्भावस्था के दौरान हर रोज कम से कम आधे घंटे वर्कऑउट करना भी जरूरी है.

Advertisement

शोध का निष्कर्ष पत्रिका 'द लैंसेट डायबिटीज एंड इंडोक्राइनोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement