चीन की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी ने दिया एक बेटे को जन्म

चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया. इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड अस्पताल ने दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Pixabay Image) प्रतीकात्मक फोटो (Pixabay Image)

aajtak.in / मंजू ममगाईं

  • ,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया. इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड अस्पताल ने दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झेंग का जन्म 10 मार्च 1988 में झांग लिझु की मदद से हुआ था. झांग तब टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया पर शोध कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर थे.

Advertisement

झेंग ने सुबह 8.34 बजे सीजेरियन प्रक्रिया के तहत बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल के प्रमुख कियाओ जी ने कहा कि झेंग के बच्चे का सफलतापूर्वक प्रसव चीन के प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement