इन आसान तरीकों से करें बेडरूम की सफाई, चमक उठेगा पूरा घर

घर को संक्रमणमुक्त रखने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है. अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो कुछ खास तरीके अपनाकर आप अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं.

Advertisement
मिनटों में चमकाएं घर मिनटों में चमकाएं घर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है. पूरे घर में बेडरूम ऐसी जगह है जहां हम अपना ज्यादातर समय बिताते हैं. रोजमर्रा के काम में हमें इतना समय नहीं मिल पाता है कि हम रोज हर कोने की सफाई कर सकें. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके जिससे आप अपने बेडरूम को मिनटों में साफ कर सकते हैं.

Advertisement

- बेडरूम की सफाई गंदे कपड़े हटाने से शुरू करें. इन गंदे कपड़ों को हटा कर उन को वाशिंग मशीन में डाल दें. पर्दों को भी वाशिंग मशीन में साफ कर लें.

- फोटो फ्रेम्स और फर्नीचर पर से धूल हटाएं. अगर आप के पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप अपने हाथों में जुराब पहन कर आसानी से इन्हें साफ कर सकते हैं.

- अपने गद्दों को बेड से हटाकर साफ करें. इन्हें 4-5 बार अलट पलट करें. इससे आप का गद्दा दोनों तरफ से साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: घर में ये 4 चमत्कारी बदलाव करने से दूर हो सकती है डिप्रेशन की समस्या

- अपने कालीन को साफ करने के लिए उस पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल लें. इस से कालीन से आने वाली बदबू निकल जाएगी और वो बिल्कुल नए जैसा लगेगा.

Advertisement

- अपने टीवी और एसी को अच्छे से साफ कर लें. उन पर कवर चढ़ा कर रखें. इससे वो कम गंदे होंगे.

- अपने कमरे को एक नया लुक देने के लिए कमरे के फर्नीचर की जगह बदल दें, इससे आप को बोरियत नहीं महसूस होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement