त्योहारों का सीजन चल रहा है तो ऐसे में हर कोई चाहेगा की उसकी स्किन ग्लो करे. लोग इसके लिए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट कराते हैं, कॉस्मेटिक्स यूज करते हैं और वहीं कुछ लोग नेचुरल चीजों का उपयोग करते हैं. त्यौहारों के मौसम में अगर आप भी अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो आप आंवला, चंदन, केसर, तुलसी-मुलेठी और अन्य आयुर्वेदिक सामग्रियों का फेस पैक लगा सकती हैं इससे आपका चेहरा नेचुरली रूप से ग्लो करेगा. तो आइए अब फेस पैक बनाने के तरीके भी देख लीजिए.
1. चंदन फेस पैक
चंदन, जिसे भारत में आमतौर पर चंदन के नाम से जाना जाता है, एक मशहूर और चमत्कारी आयुर्वेदिक चीज है जो त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाले गुणों से भरपूर है. यह असमान त्वचा की रंगत को निखारने, काले धब्बों को कम करने, सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान का इलाज करने और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में भी मदद करता है.
एक चम्मच चंदन पाउडर लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएँ। आप इसमें दो चम्मच कच्चा दूध या गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे साफ चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
2. नीम फेस पैक
नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो आपको जिद्दी मुंहासों से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ बड़े छिद्रों को कसने में भी मदद करेंगे.दो चम्मच नीम के रस में एक चम्मच बेसन और कुछ बूंदें शहद की मिलाएं. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 5 मिनट तक लगा रहने दें. फिर, इसे धो लें और एक ताज़ा रंगत पाएं.
3. गिलोय फेस पैक
गिलोय, जिसे गुडुची के नाम से भी जाना जाता है, एक सदियों पुराना तत्व है जो निश्चित रूप से मुक्त कणों से लड़ता है और त्वचा कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद करता है. एक चम्मच गिलोय पाउडर, एक चम्मच दही, और एक चम्मच नींबू रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.
4. एलोवेरा फेस पैक
एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है जो आपकी त्वचा को रातों-रात ठीक करने में मदद करेगा. एक चम्मच एलोवेरा जेल को एक चम्मच खीरे के पेस्ट के साथ मिलाएं. इस मिश्रण को अपने साफ किए हुए चेहरे पर लगाएं, इससे जलन से राहत मिलेगी.
aajtak.in