मात्र एक लाख रुपये में घूमें ये 6 देश, ऐसे करिए इंडिया से सस्ती फॉरेन ट्रिप. विदेश घूमने की ख्वाहिश भला किस इंसान के दिल में नहीं है. लेकिन भारी खर्च और व्यस्तता के चलते बहुत से लोगों का ये सपना अधूरा ही रह जाता है. हालांकि, इस मामले में थोड़ी Smart Planning की जाए तो Foreign Tour का ख्वाब कम पैसों में भी पूरा किया जा सकता है. ऐसे कई देश हैं जिनकी यात्रा लगभग एक लाख रुपए में पूरी की जा सकती है. इसमें फ्लाइट से लेकर खाने और रहने का खर्चा भी शामिल है. देखें ये वीडियो.