UAE जाने की कर रहे हैं प्लानिंग? फ्लाइट में नहीं लेकर जा पाएंगे ये सभी चीजें

अगर आप भारत से यूएई की यात्रा कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अब आप अपने चेक- इन लगेज में घी, अचार और बहुत सी चीजों को नहीं लेकर जा पाएंगे. हाल ही में, एक लिस्ट सामने आई है जिसमें उन सभी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें आप यूएई जाते समय फ्लाइट में अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं.

Advertisement
PHOTO CREDIT: Getty Images PHOTO CREDIT: Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

अधिकतर भारतीय लोग जो विदेशों में रहते हैं, भारत से वापिस जाते समय अपने साथ अचार, पापड़ आदि कई चीजें लेकर जाते हैं. ये सब सिर्फ चीजें नहीं बल्कि एक प्यार होता है जो लोगों को समय -समय पर अपने देश और घरवालों की याद दिलाता है. साथ ही विदेशों में रहकर देसी चीजों का इस्तेमाल करने का अपना अलग ही मजा होता है. लेकिन अगर आप यूएई में रहते हैं या यहां ट्रैवल कर रहे हैं तो ये सभी चीजें अब आप अपने साथ नहीं लेकर जा पाएंगे.

Advertisement

हाल ही में,  भारत से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की विमान यात्रा के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं की एक लिस्ट जारी की गई है. चेक-इन बैगेज में अक्सर पाई जाने वाली कुछ प्रतिबंधित वस्तुओं में सूखा नारियल, आतिशबाजी, फ्लेयर्स, पार्टी पॉपर्स, माचिस, पेंट, फायर कपूर, घी, अचार और अन्य ऑयली फूड आइटम शामिल हैं.

कुछ अन्य वस्तुएं भी हैं जिसके साथ ट्रैवल करना अपराध माना जाता है उनमें ई-सिगरेट, लाइटर, पावर बैंक और स्प्रे बोतल शामिल हैं. ये वस्तुएं आमतौर पर विस्फोट का कारण बन सकती हैं.

भारत से यूएई की यात्रा करने वाले बहुत से यात्रियों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि ये सभी चीजें ले जाना फ्लाइट में बैन हैं. इन सभी चीजों को फ्लाइट में ले जाना खतरनाक माना जाता है क्योंकि इनकी वजह से फ्लाइट में धमाका होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. बीते साल, एक महीने में  यात्रियों के चेक-इन लगेज से 943 सूखे नारियल मिले थे. बता दें कि सूखे नारियल में तेल की मात्रा ज्यादा होने के कारण आग लगने के चांसेस काफी ज्यादा होते हैं.

Advertisement

प्रतिबंधित सामान में शामिल हैं ये चीजें-

सूखा नारियल 
आतिशबाजी
फ्लेयर्स
पार्टी पॉपर्स
माचिस
पेंट
कपूर
घी
अचार
तैलीय खाद्य पदार्थ
ई-सिगरेट
लाइटर
पावर बैंक
स्प्रे बोतल

साल 2022 मार्च में, सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो ने सूखे नारियल को अपनी प्रतिबंधित सामान की लिस्ट में शामिल किया था. इसके बावजूद, अभी भी बहुत से यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं है. चेक-इन पर रोके जाने वाले बैगों की बढ़ती संख्या से पता चलता है कि रेगुलर पैसेंजरों को फ्लाइट में प्रतिबंधित या खतरनाक सामान के बारे में पता नहीं है.  

अधिकारी अब यात्रियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे एयरपोर्ट या एयरलाइंस की ओर से बताए गए नियमों के बारे में जानने और समझने समझने की कोशिश करें कि किन चीजों को ले जाने का अनुमति है और क्या नहीं. यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है जब भारत-यूएई एविएशन कॉरिडोर सबसे बिजी है, जहां कई भारतीय लोग काम या छुट्टियां बिताने के लिए गल्फ देशो में जाते हैं. इसके अलावा, छुट्टियां का सीजन पास आने पर यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement