भारत का गुलाबी शहर जयपुर जीवंत संस्कृति,इतिहास और वास्तुकला के चमत्कारों से भरा पड़ा है. अगर आपके पास घूमने के लिए सिर्फ एक दिन है, तो यहां पांच ऐसी जगहें हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए. इन पांच जगहों पर घूमकर आपको ऐसा लगेगा जैसे पूरा जयपुर देख लिया हो.
आमेर का किला
जयपुर में आप अपने दिन की शुरुआत जयपुर के बाहर पहाड़ की चोटी पर स्थित राजपूत और मुगल वास्तुकला के शानदार उदाहरण, आमेर किले से कर सकते हैं. संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से बने किले में शानदार भित्तिचित्र हैं. यहां शीश महल में शानदार मिरर वर्क है और एक बड़ा सा प्रांगण है. अगर आप तड़के सुबह किले में पहुंचते हैं तो सूर्योदय की रोशनी में किले को देखना बेहद ही खूबसूरत अनुभव देगा.
हवा महल
आमेर किला घूमने के बाद आप हवा महल जा सकते हैं जो कि जयपुर का सबसे प्रसिद्ध स्थल है. 'हवाओं का महल' कहे जाने वाले इस पांच मंजिला महल में 953 छोटी खिड़कियां हैं. इसके झरोखों को इसलिए बनाया गया था ताकि शाही महिलाएं बिना किसी को नजर आए सड़क पर होने वाले उत्सवों को देख सकें. गुलाबी पत्थर से बना यह महल मंत्रमुग्ध कर देने वाला है और इसकी खिड़कियों से छनकर आने वाली रोशनी देखने लायक होती है.
सिटी पैलेस
मुगल और राजस्थानी वास्तुकला का बेहतरीन मिश्रण सिटी पैलेस बेहद ही खूबसूरत है और यह हवा महल से कुछ ही दूरी पर है. यहां जयपुर का शाही परिवार रहता है. सिटी पैलेस के एक हिस्से में चंद्र महल संग्रहालय है जिसमें शाही कवच, हथियार और कलाकृतियां है. सिटी पैलेस परिसर में मुबारक महल भी है. मयूर द्वार इस जगह के मुख्य आकर्षणों में से एक है. इसके अलावा, अगर आपके पास समय हो तो परिसर के महारानी महल को भी देख सकते हैं जो बेहतरीन शाही अवशेषों से भरा हुआ है.
जंतर मंतर
सिटी पैलेस घूमने के बाद आप जंतर-मंतर जा सकते हैं जिसे महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बनाया था. यह एक खलोगीय वेधशाला है जिसे यूनेस्को की वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया है. इस वेधशाला में दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की धूपघड़ी है और यहां कई जटिल खगोलीय उपकरण हैं. जंतर-मंतर की प्रत्येक संरचना का एक अनूठा उद्देश्य है, जिससे पर्यटक प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते.
नाहरगढ़ किला
एक दिन के जयपुर टूर के आखिर में आप नाहरगढ़ किले की सैर कर सकते हैं. यह किला अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है और यहां से पूरा जयपुर शहर दिखता है. सूर्यास्त के समय किले से जयपुर शहर बेहद महमोहक लगता है. शाही महल को शाही परिवार के रेस्ट रूम के रूप में बनाया गया था जहां बेहद एकांत का अनुभव होता है.
aajtak.in