Beautiful Villages In India: सिटी लाइफ से लेना चाहते हैं ब्रेक? घूम आएं भारत के ये खूबसूरत गांव

अगर आप भी शहरों की भीड़ भीड़ और शोर से परेशान हो गए हैं तो हम आपको भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपको सुकून मिलेगा. भारत के ये गांव शांत होने के साथ ही काफी खूबसूरत भी हैं.

Advertisement
photo credit: getty images photo credit: getty images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

पूरी दुनियाभर में सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर आपको भाषा के साथ ही कल्चर और रीति रिवाजों में भी विविधता मिलती हैं. यहां आपको पहाड़, मैदान, समुद्र और रेगिस्तान सभी देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर आप शहरों में रहते हैं और रोजाना 9 से 5 की नौकरी और सड़कों पर लगने वाले जाम से परेशान हो चुके हैं तो जरूरी है कि आप ग्रामीण भारत को एक्सप्लोर करें.

Advertisement

आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए. भारत के ये गांव इतने सुंदर हैं कि आप यहां आकर शहरों की भीड़भाड़ और शोर को कुछ समय के लिए भूल ही जाएंगे. भारत के इन गांवों में आपको एक अलग ही तरह का अनुभव प्राप्त होगा जिसे आपने पहले कभी भी महसूस नहीं किया होगा. आइए जानते हैं भारत के इन खूबसूरत गांवों के बारे में-

कसोल , हिमाचल प्रदेश- कसोल हिमाचल प्रदेश की कुछ खूबसूरत जगहों में से एक है. पार्वती नदी के किनारे पर बसा हुआ गांव है. जहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए कई जगहें हैं.

नुब्रा वैली- नुब्रा वैली लद्दाख में स्थित एक खूबसूरत घाटी है. यह वैली कारगिल और लेह के बीच में स्थित है. नुब्रा वैली अपने प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फीले पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर कई तरह की मोनास्ट्री और धार्मिक स्थल भी हैं.

मुन्नार, केरल- मुन्नार केरल का बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. मुन्नार में हर तरफ आपको चाय के बागानों की सुंदरता देखने को मिलेगी. यहां पर इतनी शांति है कि आप शहरों की भीड़ भाड़ को तुरंत भूल जाएंगे.

जीरो, अरुणाचल प्रदेश- अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी बेहद ही सुंदर जगह है. यहां पर हर साल जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता है. यहां की वादियां आपके मन को मोह लेंगी.

 खज्जियार,  हिमाचल प्रदेश- इसे भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है.

पंगोट, उत्तराखंड- यह जगह नैनीताल से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर स्थित है. यहां आपको नैनीताल से ज्यादा शांति देखने को मिलेगी. यह जगह अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ ही पक्षियों के लिए भी काफी फेमस है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement