Amarnath Yatra 2023 Tips: अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान

अमरनाथ यात्रा इस साल 1 जुलाई से शुरू हो रही है. देशभर से हर साल हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जाते हैं. अमरनाथ यात्रा सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक मानी जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Advertisement
फाइल फोटो- गेटी फाइल फोटो- गेटी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

Amarnath Yatra 2023 Tips: हर साल लाखों लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाते हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त तक चलेगी. इस साल की तीर्थयात्रा 62 दिनों की होगी, जो अब तक की सबसे लंबी होगी. अमरनाथ यात्रा का ट्रेक काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारियां कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अमरनाथ यात्रा के दौरान क्या करें और क्या नहीं. 

Advertisement

अमरनाथ यात्रा के दौरान ध्यान रखें ये बातें

अमरनाथ यात्रा का ट्रेक काफी मुश्किल है. ऐसे में कम उम्र के बच्चों और 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को यात्रा पर न ले जाएं. अमरनाथ यात्रा के दौरान यहां का मौसम काफी ज्यादा ठंडा रहता है. इसके लिए गर्म कपड़े और छतरी जरूर लेकर जाएं. इसके अलावा टॉर्च, वॉटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, रेनकोट भी ले जाना ना भूलें. 

अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरे कपड़े पहनें. उदाहरण के लिए, सलवार कमीज, पैंट शर्ट या ट्रैक सूट पहनें. साड़ी पहनने से बचें, वरना आपको चढ़ाई के दौरान काफी मुश्किल हो सकती है.  इसके अलावा, यात्रा के दौरान अच्छे ट्रेकिंग शूज पहनें. चप्पल पहनने की गलती ना करें क्योंकि बारिश के दौरान रास्ते काफी फिसलन भरे हो जाते हैं. 

बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए अपने पानी की बोतल रखें. बैग में स्नैक्स रखें, इससे यात्रा के दौरान आपकी एनर्जी कम नहीं होगी. अपने बैग में ड्राई फ्रूट्स, ग्लूकोज बिस्कुट, गुड़, डार्क चॉकलेट आदि जरूर रखें. ट्रेकिंग के दौरान हर समय अपने ग्रुप के साथ ही रहें. 

Advertisement

हालांकि, अमरनाथ यात्रा के दौरान आपको मेडिकल फैसिलिटी दी जाती है लेकिन इमरजेंसी के लिए अपने पास एक फर्स्ट-ऐड किट जरूर रखें.

अमरनाथ यात्रा के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम

अमरनाथ यात्रा एक कठिन ट्रेक है. इसलिए, विभिन्न स्थानों पर चेतावनी लिखी गई है. आपको नियमों का पालन करना चाहिए और यात्रा के दौरान इसे ध्यान में रखना चाहिए. इन नियमों को इग्नोर करने की गलती ना करें.

गुफा तक पहुंचने के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं है. इस दौरान अगर आप शॉर्ट कट लेने की सोचते हैं तो इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है. इससे बचें. यात्रा के दौरान अपने आसपास की जगह और पर्यावरण को साफ रखें. 

अमरनाथ यात्रा को पवित्र माना जाता है, इस दौरान किसी भी नशीले पदार्थ और मांसाहारी भोजन के सेवन से परहेज करें. यह सख्ती से प्रतिबंधित है. इस दौरान मांस-मदिरा का सेवन करने की गलती ना करें. 

कुछ अन्य जरूरी बातें

अमरनाथ यात्रा मार्गों पर चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी आदि जगहों पर सरकार की ओर से स्थापित डिपो हैं जहां से आप उचित कीमत पर राशन ले सकते हैं. यहां पर आपको अमरनाथ यात्रा के लिए बिस्कुट, डिब्बाबंद चीजें समेत कई चीजें मिल जाएंगी. रास्ते में कई लंगर, चाय के स्टॉल और छोटे रेस्तरां भी हैं. इसके साथ ही चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में आपको जलाने के लिए लकड़ी भी मिल जाएगी. 

Advertisement

अमरनाथ यात्रा के लिए आपको सरकार या प्राइवेट ऑपरेटर्स की तरफ से कैंप्स आदि दिए जाते हैं. यहां आपको सोने के लिए गद्दे, तकिए और कंबल आसानी से मिल जाएंगे. 

अमरनाथ यात्रा के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यात्री 3 लाख रुपये के इंश्योरेंस के लिए एलिजिबल होंगे. 

आज से शुरू हो रही यात्रा

इस साल अभी तक रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है. दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा इस साल 1 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है. यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी.

सरकारी आदेशानुसार, 70 वर्ष की आयु तक के यात्री तीर्थयात्रा कर सकते हैं. बालटाल के दो मार्गों से यात्रा की जा सकेगी, जिसमें 14.5 किमी की ट्रैकिंग और चंदनवारी से 13,000 फीट की ऊंचाई पर पवित्र गुफा मंदिर तक 32 किमी की ट्रेकिंग शामिल है. इस साल दोनों मार्गों पर यात्रा ट्रैक को बेहतर बनाया गया है. पटरियों को चौड़ा कर दिया गया है और हैंड रेलिंग लगा दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement