Advertisement

पर्यटन

हेली-टैक्सी से सिर्फ 20 मिनट में पहुंच सकेंगे चंडीगढ़ से शिमला

प्रज्ञा बाजपेयी/मनजीत सहगल
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/6

शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से चंडीगढ़ के लिए हेली-टैक्सी सेवा शुरू कर दी है. सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं सोमवार को ये सेवा चलेगी. हेली-टैक्सी सर्विस लॉन्च होने से हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट रिजॉर्ट से चंडीगढ़ की यात्रा सिर्फ 20 मिनट में की जा सकेगी.

  • 2/6

राज्य सरकार ने पवनहंस लिमिटेड हेलिकॉप्टर सर्विस के सहयोग से चंडीगढ़-शिमला रूट के लिए यह सेवा लॉन्च की है. इससे पहले चंडीगढ़-शिमला की यात्रा तय करने में लगने वाला समय  4 घंटे से कम होकर 20 मिनट का हो जाएगा.

  • 3/6

हेली टैक्सी सेवा का किराया तीन हजार रुपये तय किया गया है. शिमला में चल रहे पर्यटन सीजन के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें.

Advertisement
  • 4/6

शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से ये हैली टैक्सी चलेगी. एक ही दिन में शिमला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से शिमला के बीच उड़ान भरी जाएगी.

  • 5/6

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया  कि प्रदेश में पहले चरण में शुरू की जाने वाली इस हैली टैक्सी के लिए मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर प्रयोग किया जाएगा. यदि प्रयोग सफल रहा तो इस सेवा को नियमित किया जाएगा.

  • 6/6

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इस सेवा से पर्यटकों को शिमला आने जाने का एक ओर विकल्प मिलेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement