साल 2016 में मध्य प्रदेश में बाबा भोले की नगरी उज्जैन से शुरू हुआ पर्यटन का सफर वर्ल्ड हेरिटज साइट में जुड़े दुनिया भर के हेरिटेज जगहों के लिए काफी खास रहा. इसी के साथ पर्यटन में और भी कई जगहें और खबरे रहीं खास...
1. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अगले साल 2016 का सिंहस्थ (कुंभ) का आयोजन हुआ. बता दें कि कुंभ मेला 22 अप्रैल से लेकर 16 मई तक चला.
2. पंजाब के अमृतसर शहर में डबल डेकर बस चलाने की घोषणा हुई जो शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटकों को घुमाने का काम करेंगी.
3. मध्य प्रदेश में पर्यटकों को लुभाने के लिए राज्य का पर्यटन विकास निगम 'जल पर्यटन' (वॉटर टूरिज्म) के रूप में जल महोत्सव की शुरुआत करने की योजना बनाई गई. इसके तहत इंदिरा सागर बांध के हनुवंतिया टापू पर अगले साल 2017में 12 से 21 फरवरी तक जल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
4. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवा किसान ने अपनी बगिया को इस कदर सजाया है, जिसे देखने देश के ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटकों की भीड़ पहुंची.
5. गुजरात में हर साल की तरह साल 2016 में भी कच्छ शहर में रण महोत्सव शुरू हुआ. 2005 में इस उत्सव की शुरुआत दो से तीन दिन तक के आयोजन के तौर पर हुई थी लेकिन इसमें पर्यटकों की बढ़ती दिलचस्पी देख इसकी अवधि बढ़ाकर 90 दिन कर दी गई.
बीकानेर का कैमल फेस्टिवल: जब रेगिस्तान में होता है ऊंट का डांस
6. बैंगलुरू और मांड्या की जीवनरेखा कही जाने वाली कावेरी नदी पर कर्नाटक सरकार ने एक टूरिज्म गैलरी बनाने का फैसला लिया है. यह गैलरी मैसूर में बनेगी और इसमें तमिलनाडु और कर्नाटक, जिन दो राज्यों से यह बहती है, के बारे में काफी कुछ दिखाया व बताया जाएगा.
7. राजस्थान के बीकानेर में हर साल दो दिवसीय कैमल फेस्टिवल आयोजित किया जाता है. इस साल भी 9-10 जनवरी के बीच इस उत्सव का आयोजन किया गया. इस उत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनको देखने देश-विदेश से सैलानी उमड़ते हैं.
ग्रीस जाने का यही है सही समय, टूर पैकेजों में जबरदस्त छूट
8. साल 2015 में भारतीय पर्यटक रिकॉर्ड संख्या में वियना की यात्रा पर गए. भारतीय पर्यटकों की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और उनमें से ज्यादातर वियना में रात भर रुके, जबकि उनके पास दिनभर घूम कर लौटने का भी विकल्प था.
9. भारत और वियतनाम से आनेवालों को जापान वीजा नियमन में छूट प्रदान करने की घोषणा हुई. इसके तहत मल्टीपल एंट्री वीजा की अवधि दोगुनी होगी. जापान टाइम्स द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नियमों में यह ढील 15 फरवरी 2016 से लागू हो गई.
10. साल 2016 में वैलेंटाइन डे पर दुनिया के 25 रोमांटिक शहरों के नामों में जयपुर का नाम भी शामिल हुआ. WeLoveDates.com नाम की एक वेबसाइट ने इन जगहों की एक लिस्ट बनाई. इस लिस्ट में भारत की पिंक सिटी, जयपुर 18वें नंबर पर है. वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस को दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर माना गया है.
11. शाही महलों, भव्य संग्रहालयों, खूबसूरत बागों और आकर्षक कॉफी हाउसेज के चलते वियना में आने वाले लोग इस शहर को बेहद रोमांटिक करार देते हैं. यह शहर साल 2016 में दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर करार दिया गया.
बढ़ रही है चीन में भारतीय पर्यटकों की संख्या
12. ट्रायल पीरियड के दौरान भारी विरोध के बाद साल 2016 में एक बार फिर गोवा में हेली टूरिज्म शुरू हो गया. यह सर्विस गोवा टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई, केंद सरकार की हेलीकॉप्टर सर्विस कंपनी 'पवन हंस' की ओर से चलाई जाती है.
देश में कहीं भी जाएं, ये 5 मोबाइल App करेंगे आपकी मदद
13. टूरिस्ट स्पॉट्स की साफ-सफाई पर नजर रखने के लिए एक खास एप लॉन्च किया गया है. अगर आपको कहीं गंदगी मिले तो उसकी तस्वीर पर आप इस एप पर शेयर कर सकते हैं. दावा है कि इस शिकायत पर तुरंत एक्शन भी लिया जाएगा. इस एप को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) और नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लॉन्च किया.
14. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने रेल यात्रियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओयो रूम्स के साथ करार किया. इस गठजोड़ से आईआरसीटीसी के ग्राहकों को देश के 170 शहरों में आसानी से होटल में कमरे बुक करने का प्लेटफार्म मिल सकेगा.
15. सिंगापुर गार्डन फेस्टिवल में दुनिया की सबसे बड़ी फूलों की झालर को प्रदर्शित किया गया. मरीना स्क्वायर पर प्रदर्शित हुई इस झालर को बनाने में 60 हजार फूलों का इस्तेमाल किया गया. 13 मीटर की ऊंचाई से लटकने वाले इस झालर को 260 छात्रों, बागवानी करने वाले पेशेवर लोगों समेत कई अन्य ने पांच दिन की मेहनत कर बनाया.
16. भारतीय रेलवे ने देश के सबसे साफ रेलवे स्टेशंस के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आईआरसीटीसी के साथ मिलकर एक सर्वे कराया. इस सर्वे में पूरे देश के 400 से ज्यादा रेलवे स्टेशंस को शामिल किया गया. इस लिस्ट में सबसे साफ स्टेशन में टॉप पर रहा गुजरात का सूरत जंक्शन, दूसरे नंबर पर इसी राज्य का राजकोट स्टेशन रहा. छतीसगढ़ का बिलासपुर स्टेशन तीसरे स्थान पर रहा तो महाराष्ट्र के सोलापुर स्टेशन ने चौथा स्थान हासिल किया. सबसे साफ स्टेशंस की लिस्ट में पांचवां स्थान मिला सपनों की नगरी मुंबई के सेंट्रल स्टेशन को जहां हर रोज लाखों लोग कदम रखते हैं.
इस मशहूर तीर्थ स्थल में है भटके हुए देवता का मंदिर
17. कृष्ण की नगरी वृंदावन में बनने जा रहा दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर और इसी के साथ यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत भी होगी. वृंदावन में बनने जा रहे इस मंदिर का नाम चंद्रोदय है, जोकि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी ऊंचा बनाया जा रहा है.
18. अपनी खूबसूरती और मौसम के लिए पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी तरफ खींचने वाला शहर शिमला 2016 में जल संकट से जूझता नजर आया. हालात ऐसे हुए कि यहां के होटलों के साथ-साथ पर्यटकों को भी जरूरत की हर बाल्टी पानी के लिए मोटी रकम ढीली करनी पड़ी.
टूरिस्ट प्लेस की सफाई के लिए सरकार ने लॉन्च किया 'स्वच्छ पर्यटन' एप
19. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की है. ये ट्रेन तीर्थ दर्शनार्थियों को शिरडी, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, बैद्यनाथ धाम के साथ-साथ अन्य ज्योतिर्लिगों की भी सैर कराएगी.
विदेश में पासपोर्ट खो जाए तो करें ये काम...
20. इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत में ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है. हर साल देश-विदेश से भारत घूमने आए लोगों को यहां की हेरिटेज साइट अपनी ओर आकर्षिक करती है. इसी क्रम में अब एक और नाम भारतीय धरोहर में शामिल हो गया है. यह धरोहर है बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी, जिसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया.
21. देश में टूरिज्म क्षेत्र में अपनी बढ़ती लोकप्रियता से उत्साहित होकर रेलवे की पीएसयू IRCTC ने इंटरनेशनल टूरिज्म में अपनी बढ़त बनाने के लिए नए टूर पैकेजेस का ऐलान किया गया. आईआरसीटीसी ने सिंगापुर, मलेशिया और श्रीलंका के लिए टूरिज्म पैकेज की घोषणा की है.
गोवा में फिर शुरू हुआ हेली टूरिज्म
22. पुरी दुनिया में जेल टूरिज्म इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका का रोबेन आईलैंड हो, जहां नेल्सन मंडेला जेल में रहे थे या अंडमान की सेलुलर जेल, इन सभी में काफी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. अब इस तरह का टूरिज्म मुंबई में भी शुरू होने जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार जल्द ही अपने जेलों को आम लोगों के लिए खोलने जा रही है. डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी 'जेल टूरिज्म पॉलिसी' पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत कुछ जेलों को आम लोगों के लिए खोलने की योजना है.
23. सेल्फी और सोशल मीडिया के दौर में महाराष्ट्र पवेलियन में डिजिटल इंडिया की थीम ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. वर्चुअल ड्रेसिंग रूम, वर्चुअल जंगल सफारी और वर्चुअल टूर को पवेलियन में जगह दी गई.
जानिए दिल्ली की कुछ अनदेखी और अनसुनी बातें, डायरी से करें वर्चुअल यात्रा
24. नोटबंदी के बाद ऐतिहासिक धरोधरों को समेटे देश की राजधानी दिल्ली में पर्यटकों को कई ऐतिहासिक जगहों जैसे लाल किला, हुमायूँ का मकबरा और क़ुतुब मीनार जैसी जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा न होने की वजह से काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा. किसी भी पर्यटन स्थल पर एंट्री टिकट खरीदना जरुरी है.
दिल्ली घूमने जा रहे हैं तो कैश जरूर ले जाएं
25. केरल को भारत के खूबसूरत पयर्टन केंद्रों में से एक माना जाता है. यहां दुनिया के हर भाग से लोग घूमने के लिए आते हैं. केरल पर्यटन ने अब एक और नया कदम उठाया है. वहां के एक हेरिटेज साइट को इस तरह डेवलेप किया जाएगा कि दिव्यांग आराम से घूम सकें. कोच्चि का ऐतिहासिक किला एर्नाकुलम जिले में है. यही केरल का पहला डिसेबल्ड फ्रेंडली हेरिटेज डेस्टिनेशन होगा. यहां जो सुविधाएं दी जाएंगी, वो दिव्यांगों के लिए होंगी.
वन्दना यादव