News Year 2019 Fashion Trends: पार्टी में जा रही हैं तो ट्राई करें ये आउटफिट

New Year 2019 Fashion Trends:  महिलाएं हर पार्टी में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं. अगर आप भी न्यू ईयर बैश का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो सबसे पहले गौर करें इन 6 फैशन ट्रेंड्स और टिप्स पर...

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा (फोटो : इंस्टाग्राम) प्रियंका चोपड़ा (फोटो : इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

New Year 2019 Fashion Trends: देशभर में नए साल के आगाज का इंतजार है. यूथ पार्टी मोड में है. हर जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग को लेकर चर्चा है. लेकिन बात अगर पार्टी की हो तो गर्ल्स का ध्यान सबसे पहले आउटफिट पर जाता है. महिलाएं हर पार्टी में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं. अगर आप भी न्यू ईयर बैश का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो सबसे पहले गौर करें इन 6 फैशन ट्रेंड्स और टिप्स पर...

Advertisement

#1. प्लंगिंग नेकलाइन ड्रेसेस

इन दिनों प्लंगिंग नेकलाइन ड्रेसेस ट्रेंड में हैं. तमाम सेलेब्रिटीज को प्लंगिंग नेकलाइन ड्रेसेस में देखा जा रहा है. खास बात ये है कि प्लंगिंग नेकलाइन हर तरह के आउटफिट में स्टाइल की जा सकती है. इसे गर्ल्स टी-शर्ट, कप्तान, गाउन, ब्लाउज, सूट या प्रोम ड्रेस में ट्राई कर सकती हैं.

#2. एवरग्रीन बॉडी फिटेड ड्रेसेस

न्यू ईयर पार्टी के लिए अगर कुछ समझ नहीं आए तो पहनें एवरग्रीन बॉडी फिटेड आउटफिट. अगर आप परफेक्ट बॉडी शेप में हैं, स्लिम फिट दिखती हैं, तो कोई भी स्टाइलिश बॉडी फिटेड गाउन, ड्रेस या जंपशूट बेहतर ऑप्शन हैं.

#3. विंटर जैकेट/ओवरकोट संग स्टाइल करें लुक

विंटर सीजन में पार्टी लुक को फैशनेबल बनाने के लिए आप अपने आउटफिट को जैकेट, ओवरकोट या shrug से टीमअप कर सकती हैं. विंटर फैशन में Boots आपके लुक को कंप्लीट करते हैं. गर्ल्स ट्रेंडी ड्रेसेस के साथ लॉन्ग बूट या हाई हील्स पहनकर पार्टी की सबसे स्टाइलिश लेडी बन सकती हैं.

Advertisement

#4. ट्राई करें ग्लिटरी आउटफिट

न्यू ईयर पार्टी में अगर यूनीक लुक चाहती हैं तो डार्क या ब्राइट कलर्स ट्राई करें. अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए रोजाना से हटकर कलर्स और आउटफिट पहनें. न्यू ईयर बैश में आप बेहिचक ग्लिटरी ड्रेसेस पहन सकती हैं. इन दिनों ग्लिटरी आउटफिट ट्रेंड में हैं. तमाम सेलेब्रिटी डीवा पार्टी में बोल्ड कलर्स की ग्लिटरी ड्रेसेस में नजर आ रही हैं.

#5. No shirt ब्लेजर लुक से बने फैशनेबल डीवा

पार्टी में हॉटेस्ट फैशन ट्रेंड कैरी करना चाहें तो पैंट सूट या No shirt blazer look ऑप्शन अच्छा है. न्यू ईयर पार्टी में ये आउटफिट पहन आप ग्लैमरस और गॉर्जियस दिख सकती हैं.

#6. कोल्ड शॉल्डर आउटफिट

कोल्ड शॉल्डर का ट्रेंड साल 2018 में आया था. ये फैशन इस कदर हिट हुआ कि 2019 में भी ये हॉटेस्ट फैशन कैटेगरी में शामिल है. सबसे अच्छी बात ये है कि कोल्ड शॉल्डर स्टाइल आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों में कैरी कर सकती हैं. न्यू ईयर पार्टी में स्टनिंग लुक के लिए कोल्ड शॉल्डर पैटर्न ट्राई कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement