जल्दी होता है तनाव? ये टिप्स बनाएंगे आपके मूड को बेहतर

अक्सर छोटी-छोटी बातों पर अगर आपका मूड खराब रहता है तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर के आप अपने मूड को बेहतर बना सकेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें खुद के लिए समय ही नहीं मिलता है. काम का अधिक प्रेशर होने की वजह से छोटी-छोटी बातों पर हम परेशान हो जाते हैं. लेकिन अगर हर चीज का तनाव हम अपने सिर लेने लगेंगे तो ये जिंदगी बोझ बन जाएगी. कई स्टडी ने तो ऐसा भी दावा किया है कि खराब मन से अगर हम कोई भी काम करते हैं, तो हम किसी काम को सही ढंग से करने के सक्षम नहीं होते हैं. इसलिए अगर स्वस्थ जीवन जीना है और तनाव मुक्त रहना है तो हमेशा खुश रहें और अपने मूड को फ्रेश बनाए रखें.

Advertisement

इन 3 टिप्स को फॉलो कर के आप अपने बिगड़े मूड को बेहतर बना सकते हैं-

1. एक्सरसाइज करें- एक्सरसाइज करने से सेहत बनने के साथ तनाव भी कम होता है. एक्सरसाइज करने से हमारी बॉडी से हैपी हार्मोन रिलीज होते हैं, जिसके चलते हमारा तनाव कुछ ही पल में गायब हो जाता है. लेकिन अगर आपके पास एक्सरसाइज का समय नहीं है तो आप दिन में 15 से 20 मिनट तक जरूर टहलें.

2. हेल्दी डाइट फॉलो करें- कहा जाता है कि आप जिस प्रकार का खाना खाते हैं, आपका स्वभाव भी वैसा ही हो जाता है. इसलिए हमेशा हेल्दी खाने का सेवन करें. कई स्टडी में ऐसा पाया गया है कि हरी सब्जियां, मछली और अंडे खाने से तनाव कम होता है और आप बेहतर महसूस करते हैं. बता दें, डार्क चॉकलेट भी ऐसी परिस्थियों में काफी लाभदायक होती है.

Advertisement

3. नींद पूरी लें- जो लोग अपनी नींद के साथ समझौता करते हैं, उनकी सेहत को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच सकता है. नींद पूरी ना होने की वजह से लोग कई सारी शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं. अगर आप अच्छी नींद लेंगे तो पूरे दिन शरीर उर्जा बनी रहेगी. साथ ही आप अपने काम को सही तरीके से कर पाएंगे और आपका मूड पहले के मुकाबले बेहतर रहेगा. वैसे बता दें, 7 से 9 घंटे की नींद एक इंसान के लिए जरूरी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement