कॉफी ज्यादा पीने से हो सकता है नुकसान, जानें- कितने कप कॉफी पीना सही

अधिकतर लोगों के दिन की शुरुआत कॉफी पीकर ही शुरू होती है. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि एक दिन में आपको कब और कितनी कॉफी पीनी चाहिए?

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

अधिकतर लोगों के दिन की शुरुआत कॉफी पीकर ही शुरू होती है, क्योंकि एक कप कॉफी पीने से बॉडी में तुरंत एनर्जी आ जाती है और आप एक्टिव महसूस करने लगते हैं. वहीं कुछ लोग सिर दर्द होने पर भी कॉफी का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि एक दिन में आपको कब और कितनी कॉफी पीनी चाहिए?

Advertisement

अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग एक दिन में 6 कप या इससे ज्यादा कॉफी पीते हैं, उन लोगों में दिल की बीमारी होने का खतरा उन लोगों के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा होता है, जो एक दिन में सिर्फ एक या दो कप कॉफी पीते हैं. हालांकि, यह हर व्यक्ति के मेटाबॉलिक रेट पर निर्भर करता है.

कॉफी शरीर के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक?

कई स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कैफीन में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो दर्द, नसों की सूजन, हार्ट अटैक के खतरे को कम करने में मददगार साबित होते हैं. लेकिन कॉफी से आपको फायदा होगा या नुकसान यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप एक दिन में कितनी कॉफी पीते हैं. इस बात का दावा एक नई स्टडी की रिपोर्ट में किया गया है.

Advertisement

सेहतमंद रहने के लिए एक दिन में कितने कप कॉफी सही?

स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को सीमित मात्रा में ही कॉफी का सेवन करना चाहिए. स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोगों को एक दिन में सिर्फ 5 कप कॉफी ही पीनी चाहिए.  6 कप या इससे ज्यादा कॉफी पीने से दिल की बीमारियों का खतरा 22 फीसदी तक बढ़ जाता है. आप भी अगर कॉफी के शौकीन हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप एक दिन में कितने कप कॉफी पीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement