Happy New Year 2019: नए साल पर दोस्तों को भेजिए ये संदेश

(Happy New Year 2019 Wishes) नए साल की शुरुआत से पहले ही लोग गूगल पर नए साल की ग्रीटिंग्स, न्यू ईयर स्टेटस और मैसेजेस ढूंढना शुरू कर देते हैं. हम आपको एक ही जगह पर दे रहे हैं ढेर सारे मैसेजेस और शायरियां...

Advertisement
New Year 2019 Wishes New Year 2019 Wishes

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

(Happy New Year 2019) नया साल दस्तक देने को है और हर कोई अपने करीबी लोगों के साथ जश्न मनाना चाहता है. कुछ लोग नए साल पर पार्टी करना पसंद करते हैं तो कुछ घूमना और कुछ नए साल के लिए रेजॉल्यूशन लेने के बारे में सोचते रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें यह बाकी दिनों की ही तरह ही लगता है. हालांकि, नया साल मनाने का तरीका भले ही लोगों का अलग-अलग हो सकता है लेकिन नए साल की बधाइयां और शुभकामनाएं हर कोई एक-दूसरे को देता है.

Advertisement

2019 की शुरुआत से पहले ही लोग गूगल पर नए साल की ग्रीटिंग्स, न्यू ईयर स्टेटस और मैसेजेस ढूंढना शुरू कर देते हैं. नए साल पर वॉट्स ऐप स्टेटस तो बदलता ही बदलता है और अपनों को बधाई संदेश देने की भी जल्दी रहती है. तो चलिए, हम आपको एक ही जगह पर दे रहे हैं ढेर सारे मैसेजेस और शायरियां. आप अपना पसंदीदा मैसेज या शायरी चुनिए और दीजिए नए साल की बधाई.

1. नए साल पर इन खास शायरी इमेज के साथ अपनों को दें बधाई-

2. रात का चांद सलाम करें आपको, परियों की आवाज आदाब करे आपको

सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, नए साल के हर पल में खुश रखें आपको

3. इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, दौलत की हो ना कमी, आप हो जाएं मालामाल

Advertisement

सदा मुस्कुराते रहें, ऐसा हो  आपका हाल, दिल से मुबारक हो आपको नया साल

 

4. पुराना साल हो रहा है सबसे दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर

बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर

बीत गया जो साल, उसे भूल जाएं. इस नए साल को गले लगाएं

करते हैं हम रब से दुआ सिर झुकाकर, नए साल 2019 में सारे सपने पूरे हो जाएं आपके

नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ

आपको नया साल 2019 मुबारक हो, हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ...

1.हर साल आता है, हर साल जाता है

इस नए साल में आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है

नया साल मुबारक

2.इस नए साल में जो तू चाहे, वो तेरा हो

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो

कामयाबी चूमती रहें तेरे कदम हमेशा यार

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

3.दिन पर दिन तेरी खुशियां हो जाएं डबल

तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,

खुदा रखें हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट

तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट

4.सुनहरी धूप बरसात के बाद

थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद

Advertisement

उसी तरह मुबारक आपको 2019

2018 के बाद, नया साल मुबारक

5.नववर्ष की पावन वेला में है ये शुभ संदेश

हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement