फ्रेंडशिप डे: ये 5 गिफ्ट्स देकर हमेशा के लिए बना सकते हैं दोस्ती को यादगार

इस साल दोस्ती का ये त्योहार 4 अगस्त को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे अपने बेस्ट को कोई तोहफा देने की सोच रहे हैं तो ये 5 गिफ्टस आपकी दोस्ती को बना देंगे यादगार.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

आपने अक्सर इस कहावत को लोगों को कहते सुना होगा कि लाइफ में हर एक फ्रेंड जरूरी होता है. दोस्तों के बिना लाइफ बोरिंग सी लगने लगती है. एक सच्चा दोस्त आपके सुख में ही नहीं बल्कि आपके दुख में भी आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है. ऐसे ही दोस्तों के लिए दुनियाभर में अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

Advertisement

इस साल दोस्ती का ये त्योहार 4 अगस्त को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे अपने बेस्ट को कोई तोहफा देने की सोच रहे हैं तो ये 5 गिफ्टस आपकी दोस्ती को बना देंगे यादगार.

हैंडमेड गिफ्ट-

हैंडमेड गिफ्ट में आप कार्ड, फ्लॉवर्स, डेकोरेटिव आइटम शामिल कर सकते हैं. अपने दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे रेडीमेड नहीं अपने हाथों से बना कार्ड गिफ्ट करें. हैंडमेड कार्ड पर वो आपकी फीलिंग्स पढ़ेंगे तो यकीन मानिए आप पर फिदा हो जाएगा आपका दोस्त.    

दोस्त के साथ आपकी फोटो-

इस खास दिन के लिए इससे प्यारा तोहफा शायद ही कोई और होगा. अपनी दोस्ती के खूबसूरत लम्हों को एक एलबम में समेटकर उसे अपने दोस्त को गिफ्ट कर दें.

खूबसूरत पौधा या पेट-

दोस्त को आर्टिफिशियल फूल गिफ्ट करने की जगह इस बार कोई रीयल पौधा गिफ्ट करें. इस तरह आपकी दोस्ती की निशानी पर्यावरण बचाने में भी आपकी मदद करेगी. इसके अलावा आप उनकी लाइफ में रंग भरने के लिए उन्हें कोई पेट भी गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

एक जैसे कपड़े-

इस फ्रेंडशिप डे आप दोनों एक जैसी टी-शर्ट खरीदकर एक दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल ऑनलाइन ऐसी टी-शर्ट्स बहुत मिल जाती है. खास बात तो ये है कि इनकी कीमत इतनी है कि इन्हें आसानी से अफोर्ड किया जा सकता है.

परफ्यूम-

अक्सर आपने सुना होगा कि गिफ्ट करने के लिए परफ्यूम एक अच्छा विकल्प नहीं माना जाता है. लेकिन दोस्ती में किसी चीज की कोई बंदिशे नहीं होती. आप अपने फेवरेट परफ्यूम की खुशबू से भी अपनी दोस्ती को महका सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement