सर्दियों में जरूर खाएं हरा चना, जानें- कितने हैं फायदे

सर्दियों में हरा चना खाने के बहुत से फायदे हैं इसलिए इसे अपनी विंटर डाइट में शामिल करना ना भूलें.

Advertisement
हरा चना खाने के फायदे हरा चना खाने के फायदे

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

सर्दी का मौसम खाने-पीने का लुत्फ उठाने के लिए सबसे अच्छा वक्त होता है. सर्दियों में मौसमी सब्जियों के भी बहुत से विकल्प होते हैं. इसके अलावा, सर्दी में सब्जियों को कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. ब्रोकली, पालक, मटर, मेथी, बथुआ, गाजर, चुकंदर, गंजी जैसी चीजों में कैलोरी भी कम होती है और स्वाद में भी मजेदार होती हैं. सर्दी में पालक, गाजर और मटर तो आप खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक ऐसी चीज है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह है- हरा चना.

Advertisement

हरा चना सर्दी की डाइट में शामिल करने के लिए काफी हेल्दी फूड है. अगर अभी तक आपने हरे चने को अपने खाने में शामिल नहीं किया है तो जरूर ट्राई कीजिए. हरे चने को कच्चा भी खाया जा सकता है और इसकी सब्जी भी बनायी जा सकती है. आइए जानते हैं इसके फायदे-

प्रोटीन से भरपूर-

मटर की ही तरह हरा चना भी प्रोटीन से भरपूर होता है और यह मांसपेशियों की वृद्धि में मददगार है.

विटामिन से भरपूर-

हरे चने में विटामिन ए और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है जो सर्दी के लिए बहुत जरूरी पोषक तत्व हैं. इनमें एंटीऑक्सिडेंट गुण मौजूद होते हैं जिससे आपकी इम्युनिटी सिस्टम और स्किन दोनों ही सही रहती है.

फोलेट से भरपूर-

हरे चने में विटामिन बी9 और फोलेट भी मौजूद होता है जो सर्दी में आपके सुस्त दिमाग से लड़ते हैं. फोलेट तनाव से लड़ने में भी मदद करता है.

Advertisement

हरे चने को पीसकर आप पराठा भी बना सकते हैं या सलाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा चावल या मीट डिशेज में भी इसे शामिल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement