मॉर्निंग में ऐसे हो प्‍यार, तो दिन बन जाए यार...

प्‍यार के नाजुक रिश्‍ते को और खूबसूरत बनाने में आपका बिहेवियर अहम भूमिका अदा करता है. बात अगर सुबह की हो तो उस समय का आपका मूड, या तो पूरा दिन बना सकता है या बिगाड़ सकता है. 

Advertisement
Happy couple Happy couple

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

प्‍यार का रिश्‍ता बहुत नाजुक होता है. अगर आप इस रिश्‍ते में कुछ बातों का ध्‍यान रखेंगे तो ये हमेशा फलता-फूलता रहेगा.

प्‍यार के नाजुक रिश्‍ते को और खूबसूरत बनाने में आपका बिहेवियर अहम भूमिका अदा करता है. बात अगर सुबह की हो तो उस समय का आपका मूड, या तो पूरा दिन बना सकता है या बिगाड़ सकता है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं विदेशी एक्‍सपर्ट्स द्वारा बताए गए कुछ ऐसे काम, जिन्‍हें सुबह उठते ही करेंगे, तो आपका रिश्‍ता और मजबूत हो जाएगा.

Advertisement

एक-दूसरे के करीब आएं
मैरिज ब्‍लॉगर मेग कोनली कहते हैं कि सुबह का समय सब जल्‍दी में होते हैं. मगर इस बीच अगर आप 5 मिनट का समय निकालकर एक-दूसरे के करीब आएं और बाहों में भरें तो दिन शुरू करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता.

इन 7 बातों से जानें क्या यही है आपका मिस्टर राइट...

एक साथ उठने की करें कोशिश
थेरेपिस्‍ट डॉक्‍टर कुर्ट कहते हैं कि बहुत सारे कपल्‍स एक साथ नहीं उठते हैं. शायद उन्‍हें नहीं पता है कि इससे धीरे-धीरे उनके रिश्‍ते पर असर पड़ने लगता है. इसलिए आवश्‍यक है कि एक-दूसरे को पॉजिटिव एनर्जी देने के लिए दोनों सुबह एक साथ उठें.

विराट कोहली में हैं अच्छा पति बनने की सारी खूबियां...

साथ में चाय-कॉफी पीएं
साइकोलॉजिस्‍ट स्‍टीव टी कहते हैं कि सुबह साथ में नाश्‍ता करने से दिन पर मूड अच्‍छा रहता है. इसलिए साथ में चाय पीने के लिए 15 मिनट निकालें. हो सके तो इस बीच दिन भर के शेड्यूल को डिस्‍कस कर सकते हैं.

Advertisement

इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..

गुडबॉय किस
डॉक्‍टर रेबेका कहती हैं कि घर से निकलने से पहले एक-दूसरे को गुडबॉय किस करना चाहिए. अगर आपका पार्टनर सो रहा हो तो उसके माथे पर भी किस दे सकते हैं. इससे प्‍यार और अपनत्‍व की भावना बढ़ती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement