महिलाओं के लिए जब सही पार्टनर खोजने की बात आती है तो इंटेलिजेंस शायद वो पहला गुण न हो जिसकी तलाश महिलाएं करती हैं लेकिन उन्हें ऐसा करना चाहिए. कुछ समय पहले आई एक स्टडी से पता चलता है कि एक हेल्दी रिलेशनशिप का आधार आपके साथी के आईक्यू से जुड़ा हो सकता है.
अमेरिका की ओकलैंड यूनिवर्सिटी में इवोल्यूशनरी साइकोलॉजिस्ट गेविन एस. वेंस और उनकी टीम ने अपने इस शोध को लेकर बताया कि High Cognitive Ability यानी बुद्धिमान पुरुषों के साथ संबंध आमतौर पर अधिक सफल, संतुष्टिदायक और कम जोखिम भरा होता है.
जरूरी है पार्टनर की समझदारी
इसमें कोई शक नहीं है कि इंटेलिजेंस जीवन में हर मोड़ पर आपकी सफलता में अहम भूमिका निभाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोमांटिक रिश्तों में भी यह उतनी ही जरूरी है. ब्रिटेन की पर्सनैलिटी एंड इंडिविजुअल डिफरेंसेस जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में 18 से 65 वर्ष की आयु के 202 पुरुषों का आकलन किया गया था. ये प्रतिभागी कम से कम छह महीने से किसी रोमांटिक रिश्ते में थे और इस दौरान उनकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल, लॉजिकल थिकिंग और जनरल इंटेलिजेंस को मापा गया.
रिसर्च में मिले चौंकाने वाले नतीजे
इस दौरान रिसर्ट टीम को हैरान करने वाली चीजें मिलीं. टीम ने पाया कि अधिक बुद्धिमान पुरुषों के रिश्ते भी ज्यादा हेल्दी थे. यानी उनके व्यवहार में लड़ाई-झगड़े, बहसबाजी, चालाकी, जालसाजी करने या जबरदस्ती फिजिकल होने की प्रवृत्ति कम देखी गई. उनके रिश्तों में संतुष्टि और अपने साथी की जरूरतों को प्राथमिकता देने की संभावना अधिक थी.
ऐसे पुरुषों का खुद पर नियंत्रण बहुत बेहतर था. साथ ही अधिक सोच-समझकर फैसला लेने की क्षमता भी बेहतर पाई गई. ये लोग कोई भी काम करने से पहले यह सोचते थे कि इससे आगे चलकर उनके रिश्ते पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.
स्मार्टनेस केवल ग्रेड्स तक सीमित नहीं
दिलचस्प बात यह है कि इस अध्ययन में स्मार्ट का मतलब एजुकेशन या प्रोफेशनल लेवल पर मिली सफलता नहीं है. इस स्टडी में इमोशनल कंट्रोल, अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और पार्टनर के साथ तर्क के साथ सहानुभूति रखने की क्षमता मापी गई. अगर आपका पार्टनर स्मार्ट है तो वो धैर्य और समझदारी से किसी भी समस्या का समाधान निकालेगा. ये दोनों ही गुण संघर्ष को सुलझाने और एक खुशहाल रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं.
परमानेंट रिलेशनशिप और प्रेम संबंध चाहने वाली महिलाओं के लिए इस स्टडी से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि आर्थिक स्थिरता और करियर में सफलता जितनी जरूरी है, एक मजबूत रिश्ता बनाने में साथी की इंटेलिजेंस भी उतनी ही जरूरी है.
aajtak.in