सर्दियों की ठंडी हवा ना केवल हमारी स्किन को ही ड्राई बनाती है बल्कि इसका असर हमारे बालों पर भी पड़ता है. टेम्परेचर कम होने के कारण बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं. तेज हवा के कारण बालों में से नेचुरल ऑयल उड़ जाता है, जिससे बाल कमजोर और रफ हो जाते हैं. इस मौसम में डैंड्रफ, दोमुंहे बाल, और बालों के टूटने की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में बालों की खास देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करने से सर्दियों में भी आपके बाल घने, शाइनिंग और अच्छे दिखेंगे.
ऑयलिंग है जरूरी
सर्दियों में बालों की ड्राईनेस दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है ऑयलिंग. हफ्ते में कम से कम एक बार ऑयलिंग जरूर करें. ऐसा करने से बाल जड़ से मजबूत होंगे और बालों का टूटना भी कम होगा. ऑयलिंग से माइंड रिलैक्स और बॉडी फ्रेश महसूस करती है. साथ ही ऑयलिंग से हेयर ग्रोथ भी होती है.
हेयर मास्क जरूर लगाएं
ड्राई बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए हेयर मास्क बहुत फायदेमंद है. हेयर मास्क से बालों में नमी बनी रहती है और ये बालों को फ्रीजी और डैमेज होने से बचाते हैं. दही और एलोवेरा का मास्क बालों में नमी बनाए रखता है और फ्रिजीनेस से छुटकारा दिलाता है.
गर्म पानी से सिर ना धोएं
सर्दियों में गर्म पानी से नहाना आरामदायक होता है, लेकिन यह बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे बाल कमजोर और ड्राई हो जाते है जिससे हेयर फॉल और डैंड्रफ बढ़ जाता है. बालों को हमेशा गुनगुने पानी से ही धोएं.
हीटिंग टूल्स से बचें
अक्सर लड़कियां नए-नए हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेयर स्टाइलिंग टूल्स यूज करती हैं. जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और बालों की नमी भी उड़ जाती है. सर्दियों में ड्रायर का इस्तेमाल बालों को सुखाने के लिए अक्सर किया जाता है, जिससे डैंड्रफ, खुजली जैसी दिक्कतें होती हैं.
बालों को ढककर रखें
सर्दियों की ठंडी हवा से बचने के लिए बालों को ढकना बेहद जरूरी है. इसके लिए साटन या रेशमी स्कार्फ या टोपी का उपयोग करें. इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और वे फ्रिजी होने से बचते हैं.
aajtak.in