भारतीय खाने में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें से एक लौंग भी है. लौंग से खाने में एक अच्छा स्वाद तो आता ही है साथ ही इसे खाने से सेहत को कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. लौंग के साथ ही इसका पानी भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. रात में सोने से पहले लौंग का पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं रात में सोने से पहले लौंग का पानी पीने के फायदों के बारे में-
पाचन सुधारे- बहुत से लोगों को रात में खाना खाने के बाद ब्लोटिंग और गैस की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लौंग का पानी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
जर्नल ऑफ़ फार्माकोग्नॉसी एंड फाइटोकेमेस्ट्री में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, लौंग दस्त और गैस्ट्रिक समस्याओं के लक्षणों से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है. ये पाचन एंजाइम को रिलीज करने में मदद करता है और पाचन को तेज करता है.
इम्यूनिटी बढ़ाएं- क्या आप बार-बार बीमार पड़ते हैं? ऐसा आपकी कमजोर इम्यूनिटी के कारण हो सकता है. इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए लौंग आपकी काफी मदद कर सकता है. लौंग में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा काफी ज्यादा होती है. रात में सोते समय लौंग का पानी पीने से हमारे शरीर को इंफेक्शन से लड़ने में में मदद मिलती है.
ओरल हेल्थ सुधारे- यूजेनॉल की वजह से लौंग ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है. यूजेनॉल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकने में मदद करते हैं. सोने से पहले लौंग का पानी पीने से मुंह के बैक्टीरिया खत्म होते हैं.
लिवर को डिटॉक्सीफाई करे- लौंग का पानी पीने से आपके लीवर को डिटॉक्स करने में भी मदद मिल सकती है. NIH की एक स्टडी के अनुसार, लौंग में पाया जाने वाला यूजेनॉल लीवर को चोट से बचा सकता है. इसके अलावा, लौंग सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है, जो लिवर डैमेज के मुख्य कारण हैं.
aajtak.in