स्किन के लिए क्यों वरदान है जोजोबा ऑयल, जानें इसके तीन बड़े फायदे

त्वचा के लिए जोजोबा ऑयल काफी अच्छा माना जाता है. इस तेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लाइट वेट होता है इसलिए ये स्किन को पोर्स को बंद किए बिना उसे अच्छी तरह और अंदर से मॉइस्चराइज कर सकता है.

Advertisement
jojoba oil for skin jojoba oil for skin

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

अगर आपने कभी गौर किया हो तो आपके बॉडी लोशन, मॉइस्चराइजर या फेस ऑयल की बोतल की इनग्रिडिएंट लिस्ट पर जोजोबा ऑयल लिखा मिलेगा. वास्तन में त्वचा के लिए जोजोबा का तेल बेहद फायदेमंद होता है. यह मुंहासों से छुटकारा दिला सकता है और झुर्रियों से निपटने में भी मदद कर सकता है. 

त्वचा के लिए जोजोबा ऑयल बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है. इस तेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लाइट वेट होता है इसलिए ये स्किन को पोर्स को बंद किए बिना उसे अच्छी तरह और अंदर से मॉइस्चराइज कर सकता है. 

Advertisement

1. गहराई से नमी प्रदान करता है
चूंकि जोजोबा की संरचना काफी हल्की होती है इसलिए ये तेल त्वचा के रोम छिद्रों को बंद किए बिना त्वचा में गहराई से प्रवेश करने और नमी प्रदान करने में मदद करता है जिससे यह रूखी-सूखी या संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए बेहतरनी होता है. इसमें त्वचा को नमी प्रदान करने की क्षमता काफी ज्यादा होती है.

2. सूजन को शांत करता है
जोजोबा में एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड्स होते हैं. इसलिए यह तेल एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन की दिक्कतों से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. हालांकि अगर आप किसी मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं तो त्वचा के लिए जोजोबा तेल का उपयोग करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

4. मुंहासों से लड़ता है
जोजोबा के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं और यह नॉन-कॉमेडोजेनिक होने के कारण मुंहासों को पैदा किए बिना आपके रोम छिद्रों को साफ करने में मदद करता है. एक अध्ययन से पता चला है कि जोजोबा के तेल वाला क्ले फेस मास्क  हल्के मुंहासों से निजात दिलाने में मदद कर सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement