क्या आपको भी लंच करने के बाद नींद आती है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. अक्सर लोगों को लंच के बाद आलस और नींद आती है. गर्मियों के मौसम में लंच के बाद नींद आने की समस्या काफी ज्यादा देखी जाती है. तो अगर आप लंच के बाद आने वाली नींद की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको एनर्जी देती हैं और जगाए रखती हैं.
ग्रीन टी- यह एक हेल्दी ड्रिंक है, इसमें कई तरह के फायदे होते हैं, लोग आमतौर पर इसका सेवन वजन घटाने के लिए करते हैं. ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट का एक काफी अच्छा सोर्स है; इससे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. लंच के बाद ग्रीन टी पीने से एनर्जी मिलती है.
कोकोनट वॉटर- काम में बिजी रहने के दौरान, लंच के बाद ताज़ा नारियल पानी पीकर शरीर में खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स की सप्लाई करना न भूलें. यह शरीर को हाइड्रेट और एनर्जी दे सकता है, जिससे उसे नेचुरल एनर्जी मिलती है.
ऑरेंज जूस- लंच के बाद आलस से दूर रहने के लिए ऑरेंज जूस फायदेमंद साबित होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. यह आपको रिफ्रेश रखने में मदद करता है और एनर्जी को भी बूस्ट करता है.
गुलदाउदी चाय- गुलदाउदी फूल की चाय सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. यह एक हर्बल टी है. इस फूल का इस्तेमाल दवा के रूप में भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर, सिरदर्द आदि समस्याओं में किया जाता है. गुलदाउदी की चाय पीने से आपको लंच के बाद आलस नहीं आता.
सौंफ के बीजों की चाय- सौंफ के बीजों को पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसे पीने से ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है. सौंफ के बीजों की चाय पीने से आपके डाइजेस्टिव मसल्स रिलेक्स होते हैं. साथ ही इससे आपकी एनर्जी बूस्ट होती है.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क