ये 5 फूड्स लिवर को हेल्दी रखने में करते हैं मदद, रोज की डाइट में इस तरह करें शामिल

जाने-अनजाने हम ऐसे फूड्स का सेवन करते हैं जो हमारे लिवर को बीमार बना देते हैं. अगर आप भी अपने लिवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो तुरंत ऐसे फूड्स को अपनी लाइफ का हिस्सा बना लीजिए जो उसे पोषण और ताकत देते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स की जानकारी दे रहे हैं जो लिवर को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते हैं. 

Advertisement
लिवर की हेल्थ के लिए क्या खाएं लिवर की हेल्थ के लिए क्या खाएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

 हमारे शरीर में दिल, दिमाग, फेफड़े, किडनी और आंतें समेत ढेरों अलग-अलग अंग होते हैं जो पूरे शरीर को चलाने हैं. हर अंग का अपना काम होता है और अगर कोई अंग ठीक से काम नहीं करता है तो इससे पूरे शरीर का काम डिस्टर्ब हो सकता है.लिवर भी एक ऐसा ही अंग है जो शरीर के  लिए काफी जरूरी है.

लेकिन जाने-अनजाने हम ऐसे फूड्स का सेवन करते हैं जो हमारे लिवर को बीमार बना देते हैं. अगर आप भी अपने लिवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो तुरंत ऐसे फूड्स को अपनी लाइफ का हिस्सा बना लीजिए जो उसे पोषण और ताकत देते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स की जानकारी दे रहे हैं जो लिवर को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते हैं. 

Advertisement


क्रूसिफेरस सब्जियों का सेवन बढ़ाएं
ब्रसेल्स, स्प्राउट्स, ब्रोकली, पत्तागोभी और फूलगोभी क्रूसिफेरस सब्जियां हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होती हैं और लिवर के टॉक्सिंस को रिमूव करने की ताकत को और बढ़ा सकती हैं. 

हरे पत्तेदार साग भी खूब खाएं
चौलाई, पालक, केल और मेथी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करते हैं. 

बेरीज का सेवन बढ़ाएं
अपनी रोजाना की डाइट में कोई ना कोई बेरीज जरूर खाएं. आप चाहें तो जामुन, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और रैस्पबेरीज जैसे कोई भी एक फ्रूट को शामिल कर सकते हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं और लिवर को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

ड्राई फ्रूट्स भी है सेहतमंद
अखरोट, बादाम, पिस्ता, चिलगोजा डैसे ड्राई फ्रूट्स हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं जो लिवर की सुरक्षा करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

साबुत अनाज खाएं
अपनी डाइट में रोजाना ओट्स, स्प्राउट्स, दालें, जौ और ब्राउन राइस जैसी चीजों का सेवन बढ़ाएं, ये फाइबर के अच्छे सोर्स होते हैं जो ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल में रखने और लिवर पर बोझ कम करने में मदद कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement