छोटे-मोटे दांत दर्द से राहत दिला सकते हैं ये घरेलू उपाय, एक बार जरूर करें ट्राई

दांत में दर्द कई बार असहनीय और परेशान कर देने वाला होता है. दांत में परेशानी के लिए आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इसके साथ ही कुछ देर की राहत के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं.

Advertisement
woman having tooth pain woman having tooth pain

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

दांत में होने वाला दर्द या फिर किसी भी तरह का डिस्कंफर्ट दिल और दिमाग दोनों को का संतुलन बिगाड़ देता है. कहने के लिए दांत का दर्द को लोग इतना गंभीर या एमरजेंसी नहीं मानते हैं लेकिन ये दर्द कई बार बेहद तकलीफदेह हो सकता है. अगर आपका सिर भी इसकी वजह से भारी हो रहा है, आपके मसूड़े दर्द कर रहे हैं और आपके दांत में दर्द है तो आपको तुरंत डेंटिस्ट के पास जाना चाहिए. हालांकि कुछ समय के लिए आराम पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों की भी मदद ले सकते हैं. 

Advertisement

नमक के पानी से कुल्ला

अमेरिका की हेल्थ वेबसाइट Webmd की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपके सामने कोई स्थिति हो जैसे आप बाहर हों या फिर तब जब आप डेंटिस्ट के पास नहीं पहुंच सकते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने मुंह में नमक वाला गर्म पानी भरें और उसे कुछ देर के लिए मुंह में रखकर हिलाएं. कुछ देर बाद इसे थूक दें. आपके 10 से 15 बार नमक वाले पानी से कुल्ला करना चाहिए.

बर्फ की सिकाई
अगर आपका दांत के दर्द से चेहरे या मसूड़े पर सूजन आ गई है तो पहले अपने गाल पर बर्फ से सिकाई करें. इससे दर्द कम हो सकता है खासकर अगर आपका दांत टूट गया हो या ढीला हो गया हो. सूजन का मतलब यह भी हो सकता है कि आपके दांत की जड़ों में फोड़ा हो गया है और मवाद भर गया हो. इससे आपके जबड़े और बाकी दांतों में भी गंभीर संक्रमण हो सकता है. इसके लक्षणों में बुखार और मसूड़ों का लाल होना शामिल हैं. इसलिए बर्फ से सिकाई के बाद तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

Advertisement

दांत दर्द पर करें लहसुन का इस्तेमाल

दांत में दर्द के दौरान जब आप लहसुन की एक कली को दांत से कुचलते हैं तो उसमें से एलिसिन नामक एक तैलीय तरल पदार्थ बाहर निकलता है जो प्राकृतिक रूप से रोगों से लड़ने वाला होता है. हालांकि इस पर बहुत ठोस वैज्ञानिक सबूत नहीं है लेकिन आप लहसुन की एक-दो कलियां चबा सकते हैं या उसके कटे हुए टुकड़े को दर्द वाले दांत पर रख सकते हैं. यह प्रयोग सुरक्षित है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement