Winter Fashion Tips: ठंड से बचने के साथ दिखना है स्टाइलिश, आज ही वार्डरोब में शामिल करें ये चीज

Winter Fashion Tips: सर्दियों में शॉल बहुत ही जरूरी एक्सेसरीज मानी जाती है. शॉल से लुक भी एन्हैंस होता है और ठंड भी नहीं लगती. इसलिए सर्दियों में अपनी वार्डरोब में ये शॉल्स जरूर शामिल करें.

Advertisement
विंटर शॉल विंटर शॉल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. विंटर्स में सबसे बड़ी दिक्कत ये आती है कि ठंड से बचने लिए हम गर्म कपड़े पहनते हैं और फिर हम स्टाइलिश नहीं दिख पाते. सर्दियों में महिलाओं के लिए शॉल बहुत जरूरी होती है. क्योंकि इससे न केवल ठंड रुकती है बल्कि ये स्टाइलिश लुक देने में काम आती हैं. एक नार्मल शॉल को आप अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं और अपने सिंपल लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं. आज हम आपको कुछ शॉल के बारे में बताएंगे जो आपको ठंड से भी बचाएगी और स्टनिंग लुक भी देगी.

Advertisement
पशमीना शॉल

पश्मीना शॉल

अगर आपको स्टाइलिश दिखना है, तो आपकी अलमारी में एक पश्मीना शॉल तो जरूर होना चाहिए. यह कश्मीरी शॉल हर किसी की पसंद है, क्योंकि ये शॉल काफी रॉयल लुक देता है. पश्मीना शॉल सॉफ्टनेस, गर्माहट और अपने लुक के लिए फेमस है. इन शॉल्स के कलर्स न्युट्रल होते है तो आप इसको अपने सारे आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं.

बनारसी शॉल

बनारसी सिल्क शॉल

बनारसी शॉल पर जरी का काम हुआ होता है जो प्लेन लुक को बेहद सुंदर बना देता है. इन शॉल्स का कपड़ा सॉफ्ट होता है जिससे इसे हैंडल करने में आसानी होती है. सिल्की बनारसी शॉल पार्टीज के लिए परफेक्ट मानी जाती है. इन शॉल्स से एलीगेंट और क्लासी लुक आता है.

कश्मीरी शॉल

कश्मीरी एम्ब्रॉइडर्ड शॉल

कश्मीरी एम्ब्रॉइडर्ड शॉल विंटर्स में बेस्ट चॉइस हैं. इन शॉल्स से सर्दी से काफी राहत मिलती है. ये एम्ब्रॉइडर्ड शॉल्स क्लासी लुक देती हैं. इस शॉल को चाहे सूट पर कैरी करें, साड़ी पर या फिर किसी ड्रेस पर डालें, ये हमेशा कमाल का ही लुक देगी. 

Advertisement
वेलवेट शॉल

वेलवेट शॉल 

अपनी वार्डरोब में वेलवेट शॉल को भी शामिल करें. वेलवेट का कपड़ा आपको रिच और स्टाइलिश लुक देता. ये शॉल्स दिखने में थोड़ी शाइनिंग हो सकती है तो आप इन शॉल्स को अपने पार्टी आउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं. वेलवेट शॉल में गर्माहट भी खूब होती है. वेलवेट शॉल की खासियत यह है कि ये शॉल्स नर्म और मुलायम रहती हैं, जो इसे पहनने में बहुत आरामदायक बनाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement