Home Remedies For Hyperpigmentation: चेहरे को साफ कर देंगे ये घरेलू टिप्स, पीछे मुड़-मुड़कर खूबसूरती का राज पूछेंगे लोग

Home Remedies For Hyperpigmentation: स्किन में होने वाली समस्याओं में हाइपरपिग्मेंटेशन का नाम भी शामिल है. हाइपरपिग्मेंटेशन ले पीड़ित लोगों की स्किन पर काले धब्बे पड़ जाते हैं, जो उनके कॉनफिडेंस को कमजोर कर सकते हैं. क्या आप जानते है कि कुछ घरेलू नुस्खों से भी इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Advertisement
हाइपरपिग्मेंटेशन ले पीड़ित लोगों की स्किन पर काले धब्बे पड़ जाते हैं. हाइपरपिग्मेंटेशन ले पीड़ित लोगों की स्किन पर काले धब्बे पड़ जाते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

Home Remedies For Hyperpigmentation: आज कल के बढ़ते प्रदूषण और बिगड़े खान-पान के चलते लोगों में स्किन की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जहां बहुत से लोगों की स्किन काली पड़ जाती है तो कई लोगों को सनबर्न जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्किन में होने वाली समस्याओं में हाइपरपिग्मेंटेशन का नाम भी शामिल है. हाइपरपिग्मेंटेशन ले पीड़ित लोगों की स्किन पर काले धब्बे पड़ जाते हैं, जो उनके कॉनफिडेंस को कमजोर कर सकते हैं.

हाइपरपिग्मेंटेशन को ट्रीट करने के लिए लोग बहुत से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ घरेलू नुस्खों से भी इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Advertisement

हल्दी और शहद का मास्क 

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर हल्दी स्किन से लेकर शरीर की बहुत सी समस्याओं से आपको छुटकारा दिला सकती है. हल्दी, स्किन में मेलेनिन के प्रोडक्शन को रोकती है, जो काले धब्बों के लिए जिम्मेदार होता है. इसके साथ ही शहद में भी एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इसके साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो स्किन को साफ और चमकदार बनाते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच शहद की जरूरत होगी. इन दोनों मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं. इस मास्क को 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से मुंह धो लें. 

एलोवेरा जेल

इस लिस्ट में दूसरा नाम एलोवेरा जेल का आता है, जो स्किन की एक-दो नहीं बल्कि कई समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा जेल हाइपरपिगमेंटेशन को भी ट्रीट करने में मददगार होता है. इसमें एलोइन होता है, जो एक नैचुरल डीपिगमेंटिंग एजेंट होता है.

Advertisement

ग्रीन टी 

ग्रीन टी भी आपके स्किन में हो रही हाइपरपिग्मेंटेशन के इलाज के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को हल्का करते हैं और हाइपरपिग्मेंटेशन के निशानों को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. काले धब्बों पर ग्रीन टी बैग लगाने से भी स्किन का कलर लाइट करने में मदद मिलती है.

दूध

दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जिसके कई फायदे होते हैं. लैक्टिक एसिड स्किन डिसकलरेशन के उपचार में भी काफी मददगार होता है. ऐसे में दूध और छाछ हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए शानदार उपचार हैं.

चावल का पानी

चावल का पानी भी इस परेशानी का इलाज है. यह हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज करने में मदद करता है. चावल का पानी स्किन के कलर को लाइट करता है और उसे चमकदार भी बनाता है.

लाल मसूर दाल

लाल मसूर दाल (मसूर दाल) में त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. मसूर दाल का फेस मास्क हाइपरपिग्मेंटेशन के इलाज लिए फायदेमंद है और इसे लोग खूब इस्तेमाल भी करते हैं.  

लिकोरिस (मुलैठी) एक्सट्रैक्ट

लिकोरिस (मुलेठी) का एक्सट्रैक्ट एक नैचुरल पिगमेंट इनबर्टर है, जो त्वचा पर काले धब्बे और पैच को ट्रीट करने के लिए फायदेमंद है. भारत में मुलेठी का उपयोग बहुत लंबे समय से किया जाता रहा है.

Advertisement

टमाटर

टमाटर में लाइकोपीन होता है इसलिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से  त्वचा से जिद्दी काले धब्बे दूर हो सकते हैं. यह स्किन कलर को लाइट करता है और उसे चमकदार भी बनाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement