बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी एक-दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस हैं, जो अभिनय में पारंगत होने के साथ ही अपनी फैशन सेंस के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक का फैशन लोगों को बहुत पसंद आता है. इन्हीं में शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं. शिल्पा की एक्टिंग के साथ ही लोग उनके लुक्स के भी कायल रहते हैं.
यूं तो शिल्पा वेस्टर्न आउटफिट्स में कमाल लगती हैं, लेकिन जब-जब एक्ट्रेस एथनिक में स्पॉट की जाती हैं तो छा जाती हैं उनका लेटेस्ट लुक इस बात का सुबूत है. एक्ट्रेस ने महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर भगवान शिव की पूजा करने के लिए पीले रंग का काफ्तान कुर्ता सेट कैरी किया. वह इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इतना महंगा है शिल्पा का कुर्ता सेट
घर पर पूजा के लिए शिल्पा शेट्टी ने सोनम लूथरिया का बारीकी से तैयार किया गया पीला कफ्तान कुर्ता सेट पहना हुआ था. उनके काफ्तान स्टाइल कुर्ते को कलरफुल फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था. इस वी-नेकलाइन वाले कुर्ते की नेकलाइन पर भारी काम था. एक्ट्रेस ने इसे पीले रंग की मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था. शिल्पा का यह आउटफिट त्योहारों से लेकर हल्दी फंक्शंस तक के लिए परफेक्ट है. इसकी कीमत 16,500 रुपये बताई जा रही है.
मिनिमल जूलरी-मेकअप में लगीं सुंदर
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शिल्पा ने गले में चेन और कानों में स्टड ईयररिंग्स पहने हुए थे. पूजा लुक के लिए शिल्पा ने मिनिमल जूलरी के साथ ही मेकअप भी मिनिमल रखा. उन्होंने गालों पर हल्का सा ब्लश और न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क