Mrunal Thakur Fashion: चेकर्ड को-ऑर्ड सेट में मृणाल का क्लासी अंदाज, मिनिमल एक्सेसरीज ने बढ़ाया चार्म

Mrunal Thakur Fashion: मृणाल ठाकुर का यह स्टाइलिश और एलिगेंट लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उनका यह फैशन सेंस यकीनन ट्रेंडसेटर साबित हो सकता है.

Advertisement
Mrunal Thakur Fashion Mrunal Thakur Fashion

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

टीवी, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ यूनिक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न ड्रेस, एक्ट्रेस यह बखूबी जानती हैं कि उन्हें अपने फैंस का दिल कैसे जीतना है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश लुक देखते ही बनता है. आइए डिकोड करते हैं उनके इस स्टनिंग लुक को.

Advertisement

मृणाल का क्लासी आउटफिट

मृणाल का चेकर्ड को-ऑर्ड सेट बेहद क्लासी और एलीगेंट लग रहा था. उन्होंने जूडस के को-ऑर्ड सेट के साथ शीना त्रेहान का ब्लेजर कैरी किया था, जिसकी कीमत 19,800 रुपये है. इस शानदार आउटफिट में स्लीवलेस टॉप था, जिस पर ब्लैक एंड वाइट फ्लोरल प्रिंट बना हुआ था. इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने हाई-वेस्टेड स्ट्रेट फिट ट्राउजर्स पहने थे. परफेक्ट टच देने के लिए उन्होंने इस 2-पीस सेट को 3-पीस सेट में स्टाइल किया और अपने शोल्डर्स पर लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया.

मिनिमल एक्सेसरीज ने बढ़ाया चार्म

अपने कूल लुक को बरकरार रखते हुए एक्ट्रेस ने सिंपल एक्सेसरीज कैरी की थीं. उन्होंने जेन-जी स्टाइल को अपनाते हुए हूप ईयररिंग्स और रिंग्स पहनीं. साथ ही, अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस कैरी किए. क्लासी वाइब को और भी बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक बैलीज के साथ इस आउटफिट को पेयर किया.

Advertisement

नो मेकअप लुक

'सीता रामम' फेम मृणाल ठाकुर ने इस बार अपनी नैचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने के लिए लाइट मेकअप चुना. उन्होंने फ्लॉलेस बेस, हल्का ब्लश और ब्राउन लिपस्टिक लगाई. वहीं, अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने बालों को साइड पार्टिशन में वेव्स स्टाइल में खुला छोड़ा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement