शरीर की ये 3 परेशानियां दूर कर सकता है आम, यूं ही नहीं कहते इसे फलों का राजा

आम कई विटामिन्स और खनिजों का अच्छा स्रोत होता है जिसमें विटामिन ए, सी और के साथ ही पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन, फोलेट और मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, सेलेनियम, फॉस्फोरस और मैंगनीज शामिल हैं. ये सभी पोषक तत्व आपके शरीर की इम्युनिटी तेज करते हैं जिससे आप बार-बार बीमार होने से बचे रहते हैं. यहां हम आपको इस फल को खाने से फायदे बता रहे हैं.  

Advertisement
health benefits of mangoes health benefits of mangoes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

गर्मियों की बात हो और आम का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. आम फलों का राजा है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन पूरी दुनिया में आम की करीब 1000 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं. आम स्वादिष्ट होने के साथ ही पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. यह 

'वेबएमडी' के अनुसार, आम कई विटामिन्स और खनिजों का अच्छा स्रोत होता है जिसमें विटामिन ए, सी और के साथ ही पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन, फोलेट और मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, सेलेनियम, फॉस्फोरस और मैंगनीज शामिल हैं. ये सभी पोषक तत्व आपके शरीर की इम्युनिटी तेज करते हैं जिससे आप बार-बार बीमार होने से बचे रहते हैं. यहां हम आपको इस फल को खाने से फायदे बता रहे हैं.  

Advertisement

पाचन में करता है सुधार

आम में विटामिन ए, सी और के साथ डायट्री फाइबर भी पाया जाता है जो पाचन को तेज करता है. डायट्री फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और मल त्याग को आसान बनाता है जिससे कब्ज और पाचन से जुड़ी दिक्कतों को रोकने में मदद मिलती है. विटामिन ए, सी और के आपकी गट हेल्थ को भी इंप्रवू करते हैं. 

इम्युनिटी को देता है बढ़ावा 

आम में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है. यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और संक्रमण से बचाता है जिससे आप बार-बार बीमार होने से बचे रहते हैं.

स्किन के लिए होता है फायदेमंद

चूंकि इसमें विटामिन सी और ए दोनों होते हैं इसलिए इसका सेवन आपकी स्किन को भी लंबे समय तक जवान रखने में मदद करता है. आम में मौजूद विटामिन ए नई कोशिकाओं को बनाने और त्वचा को टाइट बनाए रखने के लिए जरूरी होता है. विटामिन सी शरीर को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से  क्भी बचाता है जो एजिंग तेज करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement