Khushi Kapoor Fashion: खुशी कपूर की सॉफ्ट गर्ल वाइब, लग्जरी ब्रांड डिओर के हैंडबैग ने बढ़ाया ग्लैमर

Khushi Kapoor Fashion: हाल ही में खुशी कपूर को एक स्टाइलिश पिंक आउटफिट में देखा गया, जिसमें उनकी क्यूटनेस देखते ही बन रही थी. उन्होंने पिंक कलर का फिटेड टॉप पहना था, जो उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था.

Advertisement
Khushi Kapoor Fashion Khushi Kapoor Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. लवयापा में लीड रोल निभाने के बाद अब वह अपनी दूसरी रोमांटिक फिल्म की ओर बढ़ रही हैं. उनकी हर अदा बेहद खूबसूरत और एलिगेंट होती है. इस बार उनका पिंक लुक फैन्स को खूब भा रहा है. आइए नजर डालते हैं उनके इस स्टाइलिश लुक पर.

Advertisement

खुशी कपूर का गॉर्जियस पिंक लुक

हाल ही में खुशी कपूर को एक स्टाइलिश पिंक आउटफिट में देखा गया, जिसमें उनकी क्यूटनेस देखते ही बन रही थी. उन्होंने पिंक कलर का फिटेड टॉप पहना था, जो उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था. इसके साथ उन्होंने फुल-स्लीव्स कार्डिगन पहना, जिसे उन्होंने ओपन रखा. बॉटम्स के लिए उन्होंने हाई-वेस्ट, वाइड-लेंथ ब्लू जींस चुनी, जो न सिर्फ कंफर्टेबल थी बल्कि काफी क्लासी भी लग रही थी.

क्लासिक एक्सेसरीज ने बढ़ाया चार्म

खुशी कपूर ने अपने सिंपल आउटफिट को एलिगेंट एक्सेसरीज के साथ परफेक्टली स्टाइल किया. उन्होंने लग्जरी ब्रांड डिओर का स्मॉल हैंडबैग कैरी किया, जिसकी कीमत करीब ₹3,50,000 बताई जा रही है. इसके अलावा उन्होंने डेलिकेट स्टड ईयररिंग्स और हार्ट शेप पेंडेंट नेकलेस पहना, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल दिखा. उन्होंने अपने लुक को कंफर्टेबल और स्टाइलिश बनाए रखने के लिए व्हाइट स्नीकर्स पहने, जो परफेक्ट फिनिशिंग टच दे रहे थे.

Advertisement

सटल मेकअप में दिखीं स्टनिंग

खुशी कपूर ने अपने मेकअप को भी सटल और नेचुरल रखा. उन्होंने कंसीलर और फाउंडेशन से फ्लॉलेस बेस तैयार किया, जिसे सॉफ्ट ब्लश, पिंक आईशैडो और लाइट पिंक लिपस्टिक से कंप्लीट किया. उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन हेयरस्टाइल में रखा, जिससे उनकी सॉफ्ट गर्ल वाइब पूरी तरह से निखरकर आई.

खुशी कपूर का यह पिंक लुक एक बार फिर से साबित करता है कि वह न सिर्फ टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन डीवा भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement