Khushi Kapoor Fashion: खुशी कपूर का ऑल-वाइट लुक, स्टाइल और एलीगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Khushi Kapoor Fashion: 'लवयापा' की लीड एक्ट्रेस खुशी इस आउटफिट में बेहद ही एलिगेंट लग रही थीं. उन्होंने टर्टलनेक हाफ-स्लीव्स बॉडी-हगिंग टॉप पहना था, जिसमें उनके कर्व्स बखूबी हाईलाइट हो रहे थे.

Advertisement
Khushi Kapoor Fashion Khushi Kapoor Fashion

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अक्सर अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वे हर तस्वीर में क्लासी और ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं, जो फैशन लवर्स को बेहद पसंद आता है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक बेहद सुंदर ऑल-वाइट लुक सामने आया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए डिकोड करते हैं एक्ट्रेस का यह स्टाइलिश लुक.

Advertisement

खुशी का ऑल-वाइट लुक

'लवयापा' की लीड एक्ट्रेस खुशी इस आउटफिट में बेहद ही एलिगेंट लग रही थीं. उन्होंने टर्टलनेक हाफ-स्लीव्स बॉडी-हगिंग टॉप पहना था, जिसमें उनके कर्व्स बखूबी हाईलाइट हो रहे थे. एक्ट्रेस ने यह रिब्ड टॉप लक्जरी फैशन ब्रांड Maje के कलेक्शन से लिया था, जिसकी कीमत ₹24,116 है. उन्होंने इस टॉप को शानदार तरीके से स्कर्ट के अंदर टक-इन किया था. बॉटम्स में एक्ट्रेस ने मिनी स्कर्ट पहनी थी, जिसकी कीमत ₹15,971 बताई जा रही है. स्कर्ट पर सामने की ओर मौजूद सीक्विन वर्क वाले फूलों ने उनके लुक को और निखार दिया. थाई-लेंथ वाली इस स्कर्ट में एक्ट्रेस बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं.

एक्सेसरीज ने बढ़ाया चार्म

लुक को निखारने के लिए एक्ट्रेस ने बेहद सादगी भरी एक्सेसरीज से लुक में चार चांद लगा दिए. उन्होंने स्टड ईयररिंग्स और एक डेलिकेट ब्रेसलेट के साथ लुक को कंप्लीट किया. रॉयल टच देने के लिए एक्ट्रेस ने Jimmy Choo ब्रांड का बॉन-बोन पर्ल मिनी बैग भी कैरी किया, जिसकी कीमत ₹1,47,153 है.

Advertisement

मेकअप और हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस फ्लॉलेस फिनिश और ड्यूई मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सटल कंसीलर और फाउंडेशन लगाया, जिससे उनके फीचर्स उभरकर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने ब्लश, हाईलाइटर, आईलाइनर और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया. बालों को मिडिल पार्टिशन में रखते हुए लूज वेव्स हेयरस्टाइल में स्टाइल किया. लुक को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने Jimmy Choo ब्रांड की वाइट बैलीज पहनीं.

खुशी कपूर का यह लुक न केवल स्टाइलिश और ग्लैमरस है, बल्कि यह एलिगेंस और सादगी को भी दर्शाता है. एक्ट्रेस का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement