सर्दियों में 3 तरीके से करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, सॉफ्ट रहेगी त्वचा

इस मौसम में अगर आप अपने स्किन और एलोवेरा लगा रहे हैं तो उसे ऐसे ही मत लगाएं. इसके लिए आप एलोवेरा में शहद मिलाएं. शहद और एलोवेरा का मिश्रण बहुत ही शानदार होता है और स्किन के ड्राइनेस को दूर कर देता है. इसके साथ ही ये झुर्रियों की समस्या भी नहीं होने देता है.

Advertisement
PC: Getty PC: Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

सर्दियों का मौसम स्वास्थ्य और स्किन दोनों के लिए काफी चुनौतपूर्ण होता है. इसलिए इस मौसम में हमें अपनी सेहत और स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. ठंड के मौसम में स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखने के किए लोग तरह तरह के नुस्खे अपनाते हैं और इन्हीं में से एक है एलोवेरा. अगर आपके साथ भी ड्राई स्किन की समस्या भी शुरू हो गई है तो एलोवेरा जेल में कुछ चीजों को मिलाकर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की ड्राइनेस की समस्या झट से दूर हो सकती है. 

Advertisement

एलोवेरा में शहद मिलाएं


इस मौसम में अगर आप अपने स्किन और एलोवेरा लगा रहे हैं तो उसे ऐसे ही सदा मत लगाएं.इसके लिए आप एलोवेरा में शहद मिलाएं.शहद और एलोवेरा का मिश्रण बहुत ही शानदार होता है और स्किन के ड्राइनेस को दूर कर देता है.

एलोवेरा में ग्लिसरीन 

एलोवरा में ग्लिसरीन मिलाकर ना केवल आपकी स्किन सॉफ्ट होगी बल्कि ये झुर्रियों की समस्या से भी निजात दिलाएगी. एलोवेरा एयर शहद दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं और एजिंग को कम करते हैं.

एलोवेरा में जायफल मिलाएं


अगर एलोवेरा में जायफल मिलाकर भी चेहरे पर लगा स्केट हैं. यह मिश्रण आपकी त्वचा से डेड स्किन को साफ करने में मदद करता है और दाग-धब्बों को भी कम करता है. जायफल को पीसकर एलोवेरा जेल में मिला लें और उसमें थोड़ी गुलाब जल भी मिला सकते हैं. इस मिश्रण को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. सप्ताह में 2-3 बार इस उपाय को करने से झुर्रियां कम होंगी और त्वचा निखरेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement